-
डीके मोदी पर उनके पुत्र कपिल मोदी ने लगाए गंभीर आरोप, जानकर हैरान रह जाएंगे
संजय तिवारी |
मोदीनगर: डीके मोदी परिवार में घमासान मच गया है। पारिवारिक कलह अब इतना बढ़ गया कि बाप के खिलाफ बेटे ने ही मोर्चा खोल दिया है। इसकी भनक लगते ही हड़कंप मच गया है।
डीके मोदी और उमेश मोदी के बीच विवाद की स्थिति तो थी ही मगर अचानक डीके मोदी के पुत्र कपिल मोदी ने अपने पिता का साथ छोड़कर उनके खिलाफ न केवल खुली बगावत का ऐलान कर दिया है बल्कि पिता पर कई तरह के गंभीर आरोपों की झड़ी लगाते हुए सनसनी मचा दी है। अब कपिल मोदी न्यायालय पहुंचकर उमेश कुमार मोदी के तरफ से पैरवी करके सबको चौंका दिया है।
आपको बता दें कि रायबहादुर गूजरमल मोदी द्वारा जन कल्याणकारी कार्य करने के लिए संचालित ट्रस्ट व सोसाइटियों की संपत्तियों को देवेन्द्र कुमार मोदी द्वारा बेचने के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। उमेश कुमार मोदी द्वारा देवेन्द्र कुमार मोदी के विरूद्ध दर्ज कराई गयी एफआईआर पर देवेन्द्र कुमार मोदी ने पुलिस प्रशासन से सांठ-गांठ कर प्रकरण में अंतिम रिर्पोट प्रेषित कर न्यायालय में प्रेषित कर दिया।
जिसमें सेठ उमेश कुमार मोदी द्वारा विरोध याचिका दाखिल की है जिसका समर्थन करते हुए देवेन्द्र कुमार मोदी के बड़े पुत्र कपिल मोदी न्यायालय में पेश होकर उमेश कुमार मोदी की तरफ से मजबूत पैरवी के लिए पहुंचे और कहा कि उनके पिता देवेन्द्र कुमार मोदी द्वारा बहुत ही गलत कार्य किये जा रहे हैं। सोसाइटियों व ट्रस्टों का संचालन ठीक प्रकार से नही किया जा रहा है।
संपत्तियों को अपने निजी लाभ के कार्यों में लिया जा रहा है जिस कारण से जनकल्याण के कार्य सुचारू रूप से नही हो पा रहे हैं। कपिल मोदी द्वारा बताया गया कि उनके पिता द्वारा ट्रस्ट व सोसाइटी में जबरदस्त हेरा फेरी की गयी है।
देवेन्द्र कुमार मोदी द्वारा ट्रस्ट की एक सम्पत्ति महज 2 करोड रूपए में बेच दी गयी जिसकी अनुमति भी न्यायालय से नहीं ली गयी जबकि उस जमीन की बाजारू कीमत कई गुना ज्यादा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता द्वारा सेठ उमेश कुमार मोदी को गैरकानूनी रूप से ट्रस्ट व सोसाइटी से बाहर किया गया है। ट्रस्ट व सोसाइटी की ना तो कोई मीटिंग बुलाई जाती है व ना ही कोई एजेन्डा इत्यादि किसी भी सदस्य को दिये जाते हैं।
इन कृत्यों से मोदी परिवार की साख पर बट्टा लग रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनके पिता द्वारा किय जा रहे गलत कार्य नही रोके जाते हैं तो वह भी स्वयं अपने पिता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने को विवश होंगे और सारी लड़ाई को दमदार तरीके से कानूनी पहलुओं के अनुसार लड़ेंगे।
कपिल मोदी के आने से मोदी परिवार द्वारा स्थापित ट्रस्ट व सोसाइटियों को बचाने की लड़ाई को बल मिला है व अब उम्मीद बढ़ने लगी है कि मोदीनगर में पुनः जन कल्याण की योजनाओं को और भी बड़े स्तर पर आरम्भ किया जा सकता है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1