जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के अंतर्गत किए जा रहे धरना प्रर्दशन शांतिपूर्वक रूप सम्पन्न कराने के लिए डीएम रमाकांत पाण्डेय एवं एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने शहर कोतवाली स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम से आंदोलनकारियों पर पैनी नजर रखी तथा जिले में भ्रमण किया।
डीएम रमाकांत पाण्डेय एवं एसपी डा. धर्मवीर सिंह द्वारा बनाई रणनीति एवं दूरदर्शिता तथा सजगता के दृष्टिगत जिला बिजनौर में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के अंतर्गत मंगलवार को किए जा रहे देशव्यापी धरना प्रर्दशन आदि को शांतिपूर्वक रूप सम्पन्न कराया गया। इस दौरान जिले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आई।
जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए डीएम एवं एसपी ने जिलेभर में भ्रमण किया गया तथा बिजनौर मुख्यालय स्थित शहर कोतवाली में स्थापित कन्ट्रोल रूम से पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने और विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान बन्धुओ के साथ शांति और शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसपी डा. धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।