Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarसमाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी समस्याएं

समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी समस्याएं

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: डीएम व एसएसपी द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली नगर पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा थाना कोतवाली नगर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कि लिए सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त द्वारा समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए।

इसके अलावा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

समाधान दिवस के अवसर पर प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

समाधान दिवस के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments