जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगरः जिलाधिकारी व एसएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र के सभ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर चुनाव को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने का आह्वान किया।
मुजफ्फरनगर में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।
मीटिंग के दौरान स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब की बिक्री करने वालों तथा अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने-धमकाने व प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी।
साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक व महत्वपूर्ण सुझाव भी स्थानीय लोगों को दिए गये तथा चुनाव के दृष्टिगत जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर- 9690112112 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।