- बड़ी संख्या में बने व अधबने तमंचे व उपकरण हुए बरामद
जनवाणी संवाददाता |
शाहपुर: शाहपुर थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में बने व अधबने तमंचे बरामद करने के साथ ही तमंचे बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया है।
पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार की रात्रि शाहपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के बसी नहर की पुलिया के पास सिंचाई विभाग के खंडहर में अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है, जिसें बड़ी संख्या में अवैध हथियारों का निर्माण हो रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर वहां से नूर अहमद पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 09 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 01 मस्कट 315 बोर, 2 मस्कट 12 बोर, 01 रिवाल्वर 32 बोर अधबनी, 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर,अवैध शस्त्र बनाने के उपरकणों में 07 तमंचा की बट व बाडी लोहा, 06 तमंचा की बाडी लोहा, 11 तमंचा की बाडी बट की पत्ती लोहा, 15 रिपट, 01 ड्रिल मशीन, लाल रंग की 02 लकडी की बट, 04 लकडी की चाप, 02 प्लास, 01 हथौडी, 02 रेती, 01 सुगी, 13 नाल तमंचा 315 बोर, 07 नाल तमंचा 12 बोर, 01 आरी लकडी काटने वाली, 01 आरी, 02 ब्लेड, 01 सूजा, 08 बैल्डिग तार, 03 ट्रैगर, 07 बाडी मे लगाने वाली फायरिग पिन, 09 तमंचा की बाडी मे लगने वाली पत्ती, 12 अद्द तमंचा में लगने वाली पत्ती लाहा, 02 चूडी काटने वाली मशीन, 07 गूज, 01 आग जलाने वाली मशीन, 02 कि0ग्राम कोयला पक्का, 01 किलोग्राम कोयला बुझा हुआ, 01 एलईडी बल्ब मय होल्डर व करीब 15 मीटर तार आदि बरामद किये हैं।
हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है\
जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को धन कमाने के उद्देश्य से तैयार कर रहा था।