Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

डीएम ने कोविड अस्पताल में मरीजों को वितरित किए फल

  • कहा, वीडियो कॉलिंग से करें आइसोलेट मरीजों से संपर्क
  • आइसोलेट मरीजों की समितियों से निगरानी कराने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर कोविड अस्पताल एल-1 और एल-2 में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। जिलाधिकारी ने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी करने और वीडियो कॉलिंग के जरिये उनसे संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।

मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित कोविड एल-1 और एल-2 पहुंचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर शीघ्र स्वस्थ होने कामना की। इस दौरान डीएम ने भर्ती मरीजों से अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन आदि की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

31 12

जिस पर मरीजों ने अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की बात कही। जिस पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीर बहादुर ढाका, सीएमएस डा. सफल को कोविड अस्पतालों समुचित सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने सीएमओ से जनपद में होम आइसोलेट किए गए मरीजों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी समितियों द्वारा पूरी तरह से निगरानी की जाए। साथ ही, होम आइसोलेट मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img