Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

डीएम ने ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में मौजूद उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रचार-प्रसार के लिए रोड शो को ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिलाधिकारी की अगुवाई में रोड शो विकास भवन से होते हुए रोडवेज बस अड्डा, जजी चौराहा, नुमाइश ग्राउंड चौराहा एवं डाक बंगला होते हुए कृषि भवन बिजनौर पर सम्पन्न हुआ। रोड शो में सम्मिलित कृषकों के हाथों में श्री अन्न से सम्बन्धित स्लोगन लिखे हुए थे।

जिसमें से प्रमुख स्लोगन-‘‘हमें हर्ष है, 2023 अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष है,’’ ‘‘उत्सव त्योहारों के व्यंजन, सम्मिलित हो इसमें श्री अन्न,’’ ‘‘भारत की पहल, भारत की शान, श्री अन्न को मिली वैश्विक पहचान,’’ ‘‘श्री अन्न अपनायें श्रीमन्, कृषि विभाग बिजनौर निवेदन’’ जैसे अनेक स्लोगन लिखे हुए थे।

रोड शो में जनपद के सभी 11 विकास खण्डों से आये हुए 500 से अधिक कृषकों एवं कृषि विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मदर्स-डे पर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को दिया उपहार

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: मां के त्याग, स्नेह और सम्मान...
spot_imgspot_img