Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: जिलाधिकारी हरिद्वार सी. रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिला निधि से कोविड-19 टेस्टिंग के लिये इनीशिएटिव देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि इससे अन्य लैब भी टेस्टिंग के लिये आगे आयेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक दिन में दो हजार आटीपीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से डेढ़ हजार के आसपास हम टेस्ट कर पा रहे हैं। इन सभी पहलुओं को दृष्टि में रखते हुये हम टेस्टिंग के लिये टीम बढ़ाने का भी प्रयास कर रहे हैं तथा मेडिकल के अन्तिम वर्ष के छात्रों की भी इसमें मदद लेने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिये उन्हें स्टायफण्ड भी दिया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सैम्पलिंग के लिये जिस दिन जिस इलाके में जाना हैं, वह इलाका पहले तय हो जाना चाहिये, जिसकी जानकारी वहां के लोगों को होनी चाहिये। अगर सहज रूप से जनता टेस्ट कराने आती है तो ठीक है अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी अधिनियम व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई भी की जा सकती है।

बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि टेस्टिंग के लिये लोगों में जागरूकता लाने की भी आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को समझाया जाय कि उनके टेस्ट न कराने से समाज में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ाने के लिये सोशल मीडिया में वाॅयस मैसेज चल रहा है। अन्य माध्यमों-लोकल चैनलों आदि से भी इसका प्रचार किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के महत्व को समझते हुये आपदा से सम्बन्धित जो भी कार्य हों, उन्हें त्वरित गति से किया जाना चाहिये। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को विजन-20-20 के अन्तर्गत दी जाने वाली ट्रेनिंग के सम्बन्ध में जानकारी दी, जिसमें 20 लोगों को ट्रेनिंग दी जानी है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुये ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जा सकता है।

बैठक में आपदा न्यूनीकरण निधि, उपकरणों के लिये बजट, सीसीआर सेण्टरों के भुगतान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी ऋतु को ध्यान में रखते हुये चाहे रिवर टेªनिंग का मामला हो, रेन बसेरों की व्यवस्था हो, अलाव जलाने या कम्बल बांटने की व्यवस्था हो, इन सभी के लिये अभी से तैयारी शुरू करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, विनीत तोमर, बीके मिश्रा, एडीएम, केके मिश्रा, एडीएम, शैलेन्द्र सिंह नेगी, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, डाॅ. एचडी शाक्य, एसीएमओ हरिद्वार, सुश्री मीरा कैन्तुरा, आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img