जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीएम के. बालाजी ने सोमवार को आईटीआई साकेत में ईवीएम स्ट्रांग रूम का मासिक आंतरिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग को देखा। सभी ईवीएम, वीवीपैट मशीने पूर्णत: सुरक्षित मिली। डीएम ने बताया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में 24 घंटे कड़ी सुरक्षा रहती है, जिसके लिए पुलिस बल तैनात है।
डीएम ने कंकरखेड़ा मास्टर पिच में बनाए जा रहे वीवीपैट स्ट्रांग रूम व 100 बेड के ईएसआई अस्पताल बनाए जाने के लिए चिह्नित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आईटीआई साकेत स्ट्रांग रूम में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट मशीने है जो पूर्णत: सुरक्षित है। डीएम ने सोमवार को कंकरखेड़ा मास्टर पिच में बनाए जा रहे वीवीपैट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि यह वीवीपैट स्ट्रांग रूम बन जाने से जनपद की सभी सात विधानसभाओं की वीवीपैट यहां सुरक्षित रूप से रखी जाएंगी। डीएम ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय बाद ढंग से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गोपाल स्वरूप ने बताया कि वीवीपैट स्ट्रांग रूम का बनाने का कार्य 23 सितंबर 2020 को प्रारंभ हुआ था इसके लिए कुल लागत रुपये 233.12 लाख है। जो कि 65 प्रतिशत पूर्ण हो गया है जो कि आगामी 22 जून 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह स्ट्रांग रूम बन जाने से जनपद की सात विधानसभाओं से संबंधित वीवीपैट मशीन यहां सुरक्षित रखी जाएगी, इसके लिए एक कुल 10 रूम बनाए गए हैं। जिसमें से दो रूम फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिए बनाए गए हैं, एक रूम सुरक्षाबलों के लिए है तथा अन्य रूम भी बनाए गए हैं।
स्ट्रांग रूम का एरिया 546 वर्ग मीटर है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गर्ब्याल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सीपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।