जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ग्राम सचिवों को निर्देशित दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाए जाएंगे।
इसलिए उसके लिए भूमि चिह्नित करते हुए उस पर खेल मैदान बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो 50 खेल मैदान जिन पर कार्य प्रारंभ है उनको एक माह में पूरा किया जाए। ताकि बच्चे सड़कों के स्थान पर खेल मैदान में दौड़े। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिवों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामों की ज्यादातर समस्याओं का निस्तारण होगा।
इसके अतिरिक्त सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर क्वालिटी का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए तथा शौचालय में रनिंग वाटर की भी व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। ग्रामों में तालाबों का जीर्णोद्धार-कंपोस्ट पिट की व्यवस्था आदि करने के निर्देश की ग्राम सचिवों को दिए गए।
जिलाधिकारी ने अंत्येष्टिय स्थल पर साफ सफाई, कृष्णी नदी के जीर्णोद्धार, खेल मैदान, तालाबों का जीर्णोद्धार, पुराने पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि के कार्यों में विशेष रुप से प्राथमिकता लेते हुए समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर वजन मशीन रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित संबंधित अधिकारी-ग्राम सचिव आदि उपस्थित रहे।