- डीएम जसजीत कौर ने किया कोविड एल-1, एल-2 का निरीक्षण
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित कोविड अस्पताल एल-1 और एल-2 का का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कोविड-19 की दवाओं की उपलब्धता 24 घंटे बनी रहें। सोमवार को डीएम जसजीत कौर ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में बने 100 शैय्यायुक्त कोविड एल-1 और एल-2 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमओ से कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी, सफाई व्यवस्था, अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
जिस पर सीएमओ वीर बहादुर ढाका और सीएमएस डा. सफल कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एल-1 अस्पताल में 26 मरीज तथा एल-2 अस्पताल में 03 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार चल रहा है। जबकि झिंझाना अस्पताल में 9 मरीज भर्ती थे, जिनमें से सोमवार को 5 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया है। जिसके बाद झिंझाना में भर्ती मरीजों की संख्या 04 शेष है।
सीएमएस ने डा. सफल कुमार ने बताया कि कोविड एल-1 और एल-2 में दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था है। नियमित रूप से सफाई कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड अपस्पताल में अब रैमडेसिपिर इजेक्शन भी उपलब्ध है, जिससे अब दवाईयों की उपलब्ध में वृद्धि हो गई है। जिलाधिकारी ने कोविड अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और दवाओं की उपलब्धता 24 घंटे बनाए रखने के निर्देश दिए।