- जिले के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया शुरू
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम रमाकांत पाण्डेय ने स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय महिला एवं पुरूष में स्थापित किए गए कोविड टीकाकरण केन्द्रों में अपनी निगरानी में टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ कराया। सम्पूर्ण देश में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा करने के साथ ही जिला बिजनौर में भी जिले के चार स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू किया गया।
बिजनौर में जिला संयुक्त चिकित्सालय के पुरूष एवं महिला विंग में एक-एक कोविड टीकाकरण तथा एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगीना एंव स्योहारा में टीकाकरण कार्य शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक केन्द्र पर पूर्व में निर्धारित 100-100 फ्रन्ट लाईन के स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल में सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मी रतिराम शर्मा उम्र 57 वर्ष का टीकाकरण किया गया।
टीका लगवाने के बाद उन्हें आधे घंटे टीकाकरण केन्द्र के सामने बनाए आब्जर्वेशन केन्द्र में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देखरेख में बैठाया गया। इसी प्रकार दूसरे नम्बर पर प्रेमचन्द शर्मा को टीका लगाने के बाद एहतियातन आब्जर्वेशन रूम में बैठाया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद आधा घंटा आब्जर्वेश कक्ष में रखे जाने का उद्देश्य यह है कि यदि किसी भी प्रकार के रिएक्शन होने पर उन्हें तत्काल समुचित और त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
डीएम रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं शासन के निर्देशों के अनुपालन में संचालित एवं व्यवस्थित की गई हैं। टीकाकरण का लाभ अर्जित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सम्पूर्ण सूचनाओं पर आधारित डेटाबेस पूर्व में ही तैयार कर लिया गया था तथा उनको टीकाकरण की सूचना भी उनके मोबाईल नम्बर पर उपलब्ध करा दी गयी थी।
उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण कार्य सभी चारों केन्द्रों पर पूर्ण सुव्यवस्थित रूप से स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाइन के अनुसार सम्पादित किया जा रहा है। इस अवसर पर एसपी डा. धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एसके निगम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक फारूक अजीज सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments are closed.