जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगरः जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
कलैक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया।
जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।