- आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही समस्याओं का निस्तारण नही होने पर भडके डीएम दीपक मीणा
जनवाणी संवाददाता |
मवाना (मेरठ): शासनादेश के निर्देश पर शनिवार को होने वाले समाधान दिवस में मवाना तहसील पहुंचे डीएम दीपक मीणा, एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने संयुक्त रूप से फरियादियो की जनसमस्या को सुना ओर मोके पर कुछ समस्याओ का समाधान भी कराया। तहसील समाधान सुबह दस से दोपहर दो बजे तक चला। इस दौरान कुल 54 शिकायत पत्र आए जिसमें से दस समस्याओं का निस्तारण अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा कराया गया। इसी क्रम में डीएम दीपक मीणा ने समाधान दिवस में नहीं पहुंचने वाले विभिन्न विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश एसडीएम अखिलेश यादव को दिये है।
डीएम ने दस मिनट तक अधिकारियों के कसे पेंच
समाधान दिवस की कार्रवाई को रोकते हुए डीएम दीपक मीणा ने सभी जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आडे हाथ लेते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली समस्याओं का समय से निस्तारण नही होने पर जमकर लताड लगाते हुए रवैये में सुधार लाने के आदेश दिए हैं। चेतावनी दी है कि किसी भी सूरत में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं का निराकरण करने के बजाए उनकों इकठ्ठा कर बोझ तले दब गये हैं। काल करने के बाद भी कोई भी फीडबैक नही दिया जा रहा है। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह से दो टूक बोलते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई छुट्ठी नही दी जाएगी।
आईजीआरएस पर आ रही समस्याओं का निस्तारण के बाद ही छुट्टी जारी होगी। डीएम दीपक मीणा का पारा यही नहीं थमा कि उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही मनमानी को देखते हुए एक-एक कर दो अधिकारियों को टैस्ट देने के निर्देश जारी किए हैं। कहा कि शासनादेश के निर्देश पर सालों से आईजीआरएस का पोर्टल चल रहा है लेकिन किसी को सीखने भी अधिकारी को सीखने की जरूरत नही समझी। बाबू एवं ओपरेटर पर जिम्मेदारी सोंप रखी है।
आईजीआर एस की समस्या का समाधान नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि अधिकारियों ने तमाशा बना दिया है। 48 घंटे का समय देते हुए आईजीआरएस समस्याओं का समाधान नहीं होने पर कार्रवाई को तैयार रहने की डीएम दीपक मीणा ने चेतावनी दे डाली। डीएम दीपक मीणा का पारा बढता देख एडीएम अमित कुमार सिंह ने एसडीएम अखिलेश यादव को साथ लेकर लेखपालों की बैठक ली और सभी से एक एक आईजीआरएस पर पैडिग पडी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा। डीएम दीपक मीणा का पारा बढता देख अधिकारियों में हडकंप मच गया।