Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

कुछ भी करो, लेकिन पुराना काम नहीं

  • कप्तान पहुंचे सोतीगंज, बंद दुकानों के बाहर खड़े कई लोगों से की बात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को अचानक सोतीगंज कबाड़ी मार्केट पहुंच गए। उन्होंने यहां के लोगों से बात की। पूछा कि दुकानें कब से और क्यों बंद हैं। वह सोतीगंज चौराहा स्थित मस्जिद के पीछे जहां कभी बाइक पार्ट्स की मार्केट होती थी, वहां भी गए। इस गली में इलियास ग्यास नाम के दो बुजुर्ग मिले। इनसे काफी देर तक बात की। एसएसपी ने इनसे पूछा कि किस वजह से और कब से ये दुकानें बंद हैं। आप लोग दुकानें खोलकर काम धंधा क्यों नहीं करते, लेकिन लगे हाथों यह भी हिदायत दे दी कि पुराना काम यहां होता रहा है, उसके अलावा कुछ भी करें, पुलिस क्या, किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होगी।

लेकिन गलत काम किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा। दरअसल, थाना सदर बाजार के निरीक्षण करने के बाद एसएसपी सोतीगंज पहुंचे थे। यहां वह काफी देर तक रुके। उन्होंने सोतीगंज मस्जिद के पीछे गली वाली तथा दिल्ली रोड वाली बंद दुकानों का जायजा लिया। कई लोगों से बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को सोतीगंज के कुछ कबाड़ी हाईकोर्ट के एक आदेश की कॉपी लेकर पहुंचे थे। ये सभी उन 20 कबाड़ियों की ओर से फरियाद को पहुंचे थे, जिनका तर्क है कि उनके खिलाफ आज तक कोई मुकदमा नहीं है और वो लोग जायज कागजात पर ही कारोबार करते रहे हैं। हालांकि एसएसपी के आज के सोतीगंज पहुंचने को बुधवार को मिलने पहुंचे लोगों से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।

कप्तान के टेस्ट में सिविल लाइन फेल, सदर आल इज वेल

कप्तान विपिन ताडा ने शनिवार को पारी की शुरुआत थाना सिविल लाइन के निरीक्षण से किया। सिविल लाइन के निरीक्षण में खामियों के अलावा कुछ नहीं मिला। जहां भी कप्तान की नजर गई, वहां गंदगी के अलावा कुछ नजर नहीं आया। थाना परिसर से टॉयलेट तक सब कुछ गंदा ही गंदा। परिसर और टॉयलेट ही नहीं, थाने का मालखाना भी बेतरकीब मिला। थाने के रजिस्ट्रर किस हालात में थे, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिस हाल में रजिस्टर रखे हुए थे, उनसे तो यही नजर आ रहा है कि थाने के रजिस्टर जितने अपडेट होने चाहिए, वो शायद नहीं थे। कप्तान को निरीक्षण के दौरान जो कुछ नजर आया, वो कम से कम किसी अच्छे थाने तथा थानेदार के लिए कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकता,

वो भी सिविल लाइन जैसे वीआईपी श्रेणी में शुमार किए जाने वाले थाने के लिए। यही वजह रही जो थाने की बदहाली पर एसपी सिटी से रिपोर्ट तलब कर ली गयी है। माना जा रहा है कि एसपी सिटी की रिपोर्ट ही सिविल लाइन इंस्पेक्टर का भविष्य तय करेगी। कप्तान ने दोपहर को थाना सदर बाजार का निरीक्षण किया। सदर थाना निरीक्षण में आॅल इज वेल मिला। थाना परिसर में सफाई से लेकर तमाम रजिस्टर व माल खाना अपडेट मिला। इंतजामों से खुश एसएसपी ने स्टॉफ को हाथ मिलाकर शाबाशी भी दी। कप्तान की शाबाशी से स्टॉफ भी गदगद नजर आया। कप्तान ने थाने में हिरासत में लिए गए कुछ लोगों से भी फीड बैक लिया।

बाकी लग गए दुरुस्त करने में

थाना सिविल लाइन और सदर बाजार के निरीक्षण के बाद शहर के बाकी थानेदार भी खुद को अपडेट करने में जुट गए। माना जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के निरीक्षण के दौरान या फिर शहर में फुट वॉक के दौरान एसएसपी किसी भी थाने के औचक निरीक्षण को पहुंच सकते हैं। जैसा कि कांवड़ पटरी मार्ग के निरीक्षण के दौरान जानी थाने का निरीक्षण किया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img