Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

Facial With Curd: दही के इस्तेमाल से करें फेशियल, जानिए इसे उपयोग करने का तरीका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आजकल लोग स्किन केयर के लिए अलग अलग चीजों का इस्तेमाल करते है। इनमें से ही एक है दही। यह गर्मी के मौसम में पेट की कई समस्याओं को दूर करता है, साथ ही यह स्किन केयर में भी इस्तेमाल किया जाता है। बहुत से लोगों को ये तो जानकारी रहती है कि दही चेहरे के लिए फायदेमंद रहता है, लेकिन लोगों को इसका इस्तेमाल करना नहीं आता। ऐसे में हम आपको आज दही से फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

दही से फेशियल यदि आप करेंगे तो इससे चेहरे की कई परेशानियों का इलाज हो जाएगा। खास बात ये है कि इस फेशियल को करने से आपके पैसे भी बच जाएंगे। तो चलिए जानते है इस विधि के बारे में…

सबसे पहले करें क्लीजिंग

दही के इस्तेमाल से क्लीजिंग करने के लिए सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 1 चम्मच दही लें और इसे हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर 2-3 मिनट तक मसाज करें। मसाज के बाद अपने चेहरे को सादा पानी से धो लें, ताकि चेहरा साफ हो जाए।

अब स्क्रबिंग की बारी है

चेहरा साफ करने के बाद अब बारी आती है स्कब की। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच दही में 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं। अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से रगड़ते हुए 2-3 मिनट तक मसाज करें। कुछ देर के बाद चेहरे को साफ कर लें।

अब फेस पैक लगाएं

क्लीजिंग और स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करना है। फेस पैक तैयार करने के लिए 1 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन या मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। पैक बनाते समय इसमे वही चीजें डालें, जो आपको सूट करती हो।

आखिर में लगाएं मॉइस्चराइजर

फेस पैक को अच्छी तरह से साफ करने के बाद अब मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए एलोवेरा जेल या अन्य हल्का मॉइस्चराइजर चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे की नमी बरकरार रहेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Raid 2: ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘रेड 2’, यहां जानें कहां होगी स्ट्रीम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: चार दिन से लापता युवक का शव खेत में पढ़ा मिला, ग्रामीणों में फैली दहशत

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गगोल गांव...

Bijnor News: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, चार घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img