Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

क्या तेजस्वी यादव को डिग्री की जरूरत है?

Samvad 49

पीके शुरू से किसके खिलाफ क्या बोल रहे हैं? वो सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव के खिलाफ बोल रहे हैं और यही बोल रहे है कि तेजस्वी 9वीं फेल हैं, वो बिहार को नहीं चला सकते। और यह भी कि उनकी एकमात्र योग्यता लालू प्रसाद यादव का पुत्र होना है। यह बात के. कामराज या ज्ञानीजैल सिंह के जमाने में कही गयी होती तो शायद कोई बात न होती, लेकिन जिस वक्त मैं ये पंक्तियां लिख रहा हूँ, उस वक्त न जाने बिहार में कितने जेन अल्फा (नई पीढ़ी की एक किस्म) जन्म ले चुके होंगे। उनसे या उनके ठीक पहले वाले जेनरेशन (जो 18 साल से अधिक के हैं) से यह उम्मीद करना कि वे के. कामराज के बहाने तेजस्वी यादव की डिग्री वाली बात को अन्यथा लेंगे, मुझे सही नहीं लगता। मुझे लगता है कि पीके ने बहुत चतुराई से इन शब्दों को चुना है और वे उसमें कुछ हद तक सफल भी हुए, जिसकी बानगी हाल ही के बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणामों में झलका है। तो, सवाल है कि तेजस्वी यादव के पास इन आरोपों के क्या जवाब है?

बिहार में जिस दिन श्रीमती राबडी देवी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब शायद इस डिग्री की उतनी जरूरत नहीं थी। लेकिन, आज केजरीवाल हो, पीके हो या और भी बहुत सारे अन्य नेता, वे शान से अपने डिग्री, अपनी पूर्व की नौकरी पर इतराते हैं। उसे अपनी मजबूती बताते है और जनता भी उन्हें इस बात के लिए रिवार्ड दे देती है। ऐसे दौर में जब प्रधानमंत्री की डिग्री पर एक सतत विवाद चल रहा हो, वहां डिग्री की अनदेखी भारी पड़ सकती है, जैसाकि हालिया बिहार विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिली। राजद की करारी हार हुई। एनडीए को भारी जीत मिली। चारों की चारों सीटें एनडीए ने जीती। राजद 30-31 फीसदी वोट से आगे नहीं बढ़ पाई, जो एक तरह से उसका बेस वोट है। जनसुराज ने निश्चित ही ओवरआल 10 फीसदी वोट ले कर राजद को नुकसान पहुंचाया हो, लेकिन इसे इस तरह भी देखा जा सकता है कि पीके जो आरोप तेजस्वी यादव पर लगा रहे हैं (9वीं फेल वाली), क्या उन आरोपों का असर भी बिहारी युवा मन पर हो रहा है? या तेजस्वी यादव मान कर चल रहे हैं कि डिग्री का मुद्दा बेवजह ही है। मुझे ऐसा लगता है की यह एक जरूरी मुद्दा है, जिसे जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को हल कर लेना चाहिए। उपाय बहुत साधारण है। उन्हें याद रखना चाहिए की नीतीश कुमार जहां इंजीनियर है, वहीं उनके पिता लालू जी भी एलएलबी की पढ़ाई कर चुके हैं। ऐसे में पीके ने बहुत ही सावधानी से एक ऐसा मुद्दा चुना है, जो आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।

नए साल में तेजस्वी यादव को एक संकल्प लेना चाहिए कि उन पर जो यह 9वीं फेल का कलंक हैं, उसे मिटा देंगे। अलबत्ता, उन्हें यह काम अब तक कर लेना चाहिए था। न जाने ऐसी क्या बाध्यता थी जो वे ऐसा नहीं कर पाए। इग्नू या नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से अन्य किसी संस्थान से वे 10वीं, 12वीं, स्नातक, परा-स्नातक तक की पढ़ाई घर बैठे और यहां तक कि चुनावी रैली करते हुए भी कर सकते हैं और अगले कुछेक सालों में इस कलंक को समूल मिटा सकते हैं। जनता हमेशा अपने उस नेता के प्रति उदार रहती है, जो ईमानदारी से अपने नाकामियों को स्वीकार कर उसे दूर करने का भरोसा अपनी जनता को देता है। मुझे अच्छी तरह याद है की केजरीवाल ने जब 49 दिनों की सरकार से इस्तीफा दिया था, तो उसकी बहुत आलोचना हुई थी। बाद के विधानसभा चुनाव में उन्हें घूम-घूम कर जनता से माफी मांगनी पड़ी थी। ये वादा करना पड़ा था की ऐसी गलती वे फिर कभी नहीं करेंगे। अंतत:। जनता आने उन्हें 70 में से 67 सीटें दे दी थी। तो तेजस्वी यादव को भी सार्वजनिक तौर पर अपनी जनता के समक्ष यह स्वीकार करना चाहिए की उन्होंने आगे की पढ़ाई न करके गलती की थी और अब वे इस गलती को सुधार रहे हैं। उन्हें तत्काल कहीं एडमिशन लेना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है की एक तरफ उन्हें जनता इस बात के लिए माफ भी कर देगी, उनकी इज्जत भी बढ़ जाएगी और दूसरी तरफ, ऐसा कर के वे पीके के एक अस्त्र को निस्तेज भी कर देंगे। क्या तेजस्वी यादव ऐसा करेंगे? मुझे यकीन है कि उनके आसपास के लोग उन्हें कामराज की कहानी सूना सूना कर अंधेरे में रखते होंगे याकि इस तरह के सुझाव देने का साहस भी उनमें न होगा। लेकिन, दोनों ही स्थितियों में नुकसान तेजस्वी यादव का ही होगा।

जाति निश्चित ही बिहार की राजनीति का एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। लेकिन, यही जाति है,जिसने लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासन को खत्म भी किया। क्या कोई यह दावे से कह सकता है कि मुस्लिम और अन्य पिछड़ी जातियों ने नीतीश कुमार और भाजपा का साथ नहीं दिया था या नहीं दे रहा है और सब के सब राजद के साथ जुड़े रहे। यकीनन, इसका जवाब नकारात्मक है। इनलोगों ने राजद का साथ छोड़ा था, तभी तो राजद को इतनी भी सीटें तब नहीं मिली थीं, जिससे कि वह सदन में नेता विपक्ष का दर्जा संवैधानिक रूप से पा सके। क्या तेजस्वी यादव मानते हैं कि यह सब कल की बातें हैं और बिहार अब ऐसी बातों पर यकीन नहीं करता। तो मुझे लगता है की अगर वे ऐसा सोच रहे हैं, तो गलत सोच रहे हैं। बिहार प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य यकीनन द्रुत गति से पिछले दिनों में बदला है। नए प्रतिभावान लोग मैदान में आए हैं, शायद और भी आएं। लालू जी भी, मुझे ऐसा लगता है, थोड़ा संशंकित हुए हैं। शायद तभी, उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने के लिए कह दिया कि ममता बनर्जी को इंडिया ब्लाक का नेता बना दो। तो, कन्हैया हो कि पीके, उनके खिलाफ आप राजनीतिक लड़ाई जरूर लादेन, लेकिन डिग्री के साथ। क्या तेजस्वी यादव इस सेशन में कहीं एडमिशन ले लेंगे?

janwani address 220

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here