Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, दर्जनभर बाइक बरामद

  • कोतवाली पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में मिली कामयाबी

जनवाणी ब्यूरो |

धामपुर: कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चुराई गई 12 बाइक और एक स्कूटी, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस और तीन चाकू बरामद भी किए। पकड़े गए अपराधी शातिर किस्म के वाहन चोर बताए गए हैं।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में बढ़ रही वाहन चोरों की घटना की रोकथाम के लिए एसपी बिजनौर डा. धर्मवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अजय कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में धामपुर कोतवाली पुलिस की टीम ने एक वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

03

पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से दिल्ली, उत्तराखंड, मुरादाबाद, गाजियाबाद आदि स्थानों से चुराई गई 12 बाईक और एक स्कूटी बरामद हुई है। अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम सोनू उर्फ सरताज पुत्र शौकीन निवासी मोहल्ला चौहान पट्टी थाना जसपुर उत्तराखंड, शहनवाज उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला चौहान पट्टी थाना जसपुर उधम सिंह नगर, आसिफ पुत्र तश्दीक निवासी भूपसिंह कस्बा थाना जसपुर उधम सिंह नगर, जितेंद्र उर्फ जितू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला चौहान पट्टी कस्बा जैतपुर बताया।

पकड़े गए अभियुक्तों के दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 12 आदत मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और तीन चाकू बरामद हुए हैं। कोतवाल ने बताया कि चारों अभियुक्तों का संबंध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुज तोमर, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिदेशक योगेश सिंह यादव, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल सहदेव सिंह, कांस्टेबल ललित कुमार आदि शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img