Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

छलकती आंखों से झलकते सपने

  • पीएचडी होल्डर्स और स्वर्ण पदक धारकों से जब जनवाणी संवाददाता ने उनके मन की थाह ली

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की आंखों में भविष्य के सुनहरे सपने तैरते दिखाई दिये। पीएचडी होल्डर्स और स्वर्ण पदक धारकों से जब जनवाणी संवाददाता ने उनके मन की थाह ली तो पता चला कि वह जिस मेहनत और जज्बे के साथ दीक्षांत के स्वर्ण पदक धारक बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं, वह तो इनके लिये महज एक पड़ाव ही है। चार स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली रजबन निवासी सृष्टि कनौज्जिया जो विवि कैंपस से एमए इतिहास की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं यहां अपने माता-पिता के साथ आई थी।

बताया कि शिक्षक के तौर पर अपना भविष्य बनाने की चाह रखती है। इधर माता-पिता की छलकती आंखों में अपनी लाड़ली के भविष्य को लेकर सुनहरे सपने झलक रहे थे। योगा विज्ञान में एमएसी गोल्ड मेडलिस्ट अंकिता मिश्रा मेडल पाकर बेहद खुश थी, कहा कि गुरुओं का मार्गदर्शन ही उन्हें यहां तक लेकर आया है। एमबीबीएस प्रोफेशनल कोर्स में वीसी मेडल से नवाजी गई मुजफ्फरनगर निवासी हिना रहमानी ने कहा कि वह आगे एमडी की तैयारी करेगी।

मुजफ्फरनगर के रहने वाले धैर्य आत्रे ने बताया कि उन्होंने डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज की पढ़ाई की है और वह अब कनाडा में रहकर एआई की पढ़ाई करना चाहते हैं। फे्रंच भाषा में ही सर्टिफिकेट कोर्स में गोल्ड मेडल होल्डर नेहा जैन ने कहा कि वह अपनी शिक्षा का इस्तेमाल अपने पति के व्यवसाय में इंटरनेशनल क्लार्इंटस को भाषाई स्तर पर समझने में करेंगी। एप्लाइड माईक्रोबॉयलोजी में एमएससी पूरी करने वाली बागपत निवासी प्रितांशी पंवार ने कहा कि अब वह पीएचडी की पढ़ाई करेंंगी।

08

विवि कैंपस के सांख्याकी विभाग से एमएससी में तीन स्वर्ण पदक हासिल करने वाली शामली निवासी छात्रा अमरीन ने कहा कि प्रोफेसर बनने की राह पर चलेंगी। कुलाधिपति और कुलपति स्वर्ण पदक हासिल करने वाली चंचल शर्मा ने कहा कि वह नेट की तैयारी करेंगी और शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनायेंगी। उधर, एमएससी मैथेमेटिक्स में एमएसी के कुलाधिपति और कुलपति स्वर्ण पदक हासिल करने वाले बागपत निवासी आकाश ने कहा कि वह सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहते हैं।

दो बहनों ने दोगुनी की परिवार की खुशियां

गोल्ड मेडल की दौड़ में शामिल मिताशा शर्मा और खुशी शर्मा ने परिवार को बेटी पैदा होने पर नाज होने का गौरव दिलाने का काम किया। मिताशा शर्मा ने बीएससी कंप्यूटर साइंस आॅनर्स तथा खुशी शर्मा ने बीएससी में गोल्ड हासिल किया है। मां रेनू शर्मा ने बताया कि पति प्राइवेट नौकरी करते हैं। कहा कि परिवार में दो बेटियों ने जो खुशी गोल्ड मेडल के रूप में दी है, उसकी जितनी तारीफ की जाये कम है।

राज्यपाल ने पीएम की शान में पढ़े कसीदे

चौधरी चरण विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़े। उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रधानमंत्री का आभार जताने को भी कहा। दीक्षांत समारोह के अध्यक्षीय भाषण में राज्यपाल ने देश के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम के भारत को 2047 तक विकसित देश मनाने का जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी दी।

उन्होंने देश के विकास का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दिया और उम्मीद ही नहीं विश्वास भी दिलाया कि भारत विकसित देश बनेगा। उन्होंने युवाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी देकर यह भी बताया कि यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास उनके विजन का नतीजा है। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से प्रधानमंत्री का आभार जताने को कहा। उन्होंने इशारों में कहा कि आभार जताने का तरीका उन्हें बताने की जरूरत नहीं, उन्हें सब पता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img