- पेपला-इदरीशपुर में सड़क किनारे खड़े लोगों में नशे में धुत युवक ने चढ़ा दी कार
- दो की मौके पर ही मौत, कई अन्य घायल, भीड़ ने कार चालक को दबोचकर जमकर की धुनाई
जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: डिंÑक एंड ड्राइव ने दो बेकसूरों की जान ले ली। जानी थाना के भोला-मेरठ मार्ग पर शराब के नशे में धुत एक युवक तेज गति ड्राइव करते हुए सड़क किनारे खडेÞ लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेजी से आयी कि सड़क किनारे खड़े लोगों को खुद को बचाने का भी मौका नहीं मिला सका। फुल स्पीड में भाग रही कार ने दो युवकों को बुरी तरह रौंद दिया, जबकि चपेट में आकर कई अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए।
इनमें से चार की हालत ज्यादा नाजुक है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पलक झपके ही हुई इस दुर्घटना से मौके पर चीखों पुकार मच गयी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। सड़क पर बुरी तरह से कुचली हुए दो शव पड़े थे। हादसे के बाद नशे में धुत्त कार चालक ने तेजी से ड्राइव करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने साहस दिखाकर उसको दबोच लिया।
कार से नीचे खींच लिया और जमकर पिटाई की। इस बीच वहां पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने पीट रही भीड़ से बामुश्किल कारा चालक को छुड़ाकर थाना भेजा। कार हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिए। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल भोला चौकी क्षेत्र के पेपला इदरीशपुर निवासी 21 वर्षीय अतुल पुत्र राजकुमार शर्मा व 45 वर्षीय कुलवीर पुत्र सिद्ध देर शाम गांव के पास सड़क किनारे खड़े थे।
तभी अचानक भोला की और से तेज व अनियंत्रित गति से आ रही एक कार के चालक ने वहा खड़े कुलवीर व अतुल शर्मा सहित आधा दर्जन लोगों पर कार चढ़ा दी। वहीं, घटना में घायल चार राहगीरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुलवीर व अतुल शर्मा की मौत की खबर जब मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिखलते हुए परिवार वाले मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए, लेकिन उनके आने से पहले दोनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिए।
इस हादसे पूरे गांव में गम का माहौल है। मृतकों के रिश्तेदार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को थाना जानी पहुंच गए। थाने पर भी माहौल गमगीन नजर आया। कुछ लोग मेडिकल पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कल ही हो पाएगा। जो तहरीर परिजन देंगे उसके अनुसार मामला दर्ज कर लिया जाएगा। पुलिस ने कार भी सीज कर दी है।
हाइवे पर अचानक ब्रेक लगाने से भिड़ी दो कारें
दौराला: हाइवे पर वलीदपुर के पास मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही दो कार अचानक ब्रेक लेने के चलते आपस में भिड़ गई। दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कार चालक डा. रविन्द्र शर्मा कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर वलीदपुर के पास आगे चल रही खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव निवासी कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते रविंद्र की कार अनियंत्रित होकर पीछे से अचानक हाइवे पर रुकी कार से भिड़ गई।
हादसे में दीपक की कार में सवार अंतवाड़ा निवासी प्रविंद्र, कुलदीप और ओमवीर घायल हो गए। हादसे के चलते हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल में उपचार दिलाते हुए क्षतिग्रस्त कारों को हाइवे से हटवाकर थाने भिजवाया और यातायात सूचारू कराया। इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कार सवारों ने स्कूटी में मारी टक्कर
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी निवासी अनस ने कार सवार युवकों पर टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने लिसाड़ीगेट थाने पर शिकायत की है। मदीना कॉलोनी निवासी अनस ने बताया कि जुर्रानपुर फाटक जिम फैक्ट्री से वापस लौट रहा था। रेलवे फाटक के पास काले रंग की कार सवारी युवकों ने टक्कर मारकर कुचलना का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह कहना है कि मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
एक्सप्रेस-वे पर वरना-स्विफ्ट की भिडंत, 3 घायल
परतापुर: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित परतापुर तिराहा इंटरचेंज से 500 मीटर ऊपर तीव्र मोड़ पर सोमवार देर शाम दिल्ली की ओर से मेरठ आ रही वरना व स्विफ्ट कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। वरना में सवार चालक मनीष, अक्षय पुत्र सुखपाल यादव निवासी गुड़गांव व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्विफ्ट कार सवार आशीष मिश्रा पुत्र ब्रजकांत निवासी मोदीपुरम पत्नी सहित बाल-बाल बच गए।
दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग और पुलिस पहुंची और घायलों को सुभारती अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। वरना के बैलून खुलने के कारण वरना सवारों की जान बची। इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। जिसको टैÑफिक पुलिस ने कुछ ही देर में क्लीयर करा दिया।