Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा की निगहबानी: अवनीश

  • हेलीकाप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा, प्लास्टिक फ्री एवं ईको फ्रैंडली संपन्न कराया जाना करें सुनिश्चित,
  • स्वास्थ्य शिविरों में बनाये जाये कोविड हेल्प डेस्क
  • 100 दिन की प्राथमिकताओं में पुलिस ने की तारीफ
  • अन्य त्योहारों को भी शानदार तरीके से मनाने के दिए दिशा-निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस बार कांवड़ यात्रा को भव्य बनाने के लिये हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कराई जाए और सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन से निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ को प्लास्टिक फ्री व ईको फ्रैंडली बनाने की व्यवस्था की जाए।

इस बार महिलाओं की संख्या कांवड़ में बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इस कारण शौचालयों और स्वास्थ्य शिविरों पर कोविड डेस्क लगाए जाएं। इससे पहले कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने कांवड़ को लेकर की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी।

13 10

मेरठ मंडलायुक्त सभागार में मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के मंडलायुक्त, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित संबंधित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह द्वारा मेरठ मंडल में रूट डायवर्जन, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत कार्य, शिविर की अनुमति आदि तैयारियों की बिंदुवार विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि समस्त शिविर संचालकों सहित कांवड़ यात्रा में लगने वाले कर्मियों को निर्देशित किया जाये कि कांवड़ यात्रा को पूर्णत: प्लास्टिक फ्री एवं ईको फ्रैंडली संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। शिविर संचालक प्लास्टिक के विकल्प के रूप में ईको फ्रैंडली उत्पादो का प्रयोग करे। इस संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करे। सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन करते हुये तथा पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की कार्रवाई की जा रही है तथा कांवड़ मार्ग पर निजी संस्थानों को भी सीसीटीवी लगाये जाने के लिए प्रेरित किया जाये। अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये। जिससे कांवड़ मार्ग पर होने वाली छोेटी से छोटी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब एवं मीट की दुकानों को ढकने एवं मार्ग से हटाये जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

15 11

समस्त जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कांवड़ मार्ग पर इस प्रकार की कोई भी दुकान खुली न दिखे। यदि कोई भी असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब करने या व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उस पर निगरानी रखते हुये सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। गोकशी की घटनाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाये।

नगर आयुक्त से नाराजगी जाहिर की

16 10

अपर मुख्य सचिव जब कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे, तब उनको सड़कों के किनारे नालों से निकले कूड़ों के ढेर दिखाई दिये। उन्होंने साथ चल रहे नगर आयुक्त से कहा कि सड़कों पर कूड़े का निस्तारण रोज कराया जाए। कांवड़ के समय कूड़ा रोज उठना चाहिये।

कैंट विधायक से मिले एसीएस

जिस वक्त कमिश्नरी सभागार में हाईप्रोफाइल मीटिंग चल रही थी, उस वक्त कैंट विधायक अमित अग्रवाल एसीएस से मिलने गए। उस वक्त मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन बाद में मीटिंग के बाद कैंट विधायक ने अवनीश अवस्थी से थोड़ी देर बातचीत की।

डीजीपी से मिलने आये लोगों को मिली निराशा

शहर में पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह हों तो फरियादी मिलने की कोशिश करता है। कांवड़ को लेकर सहारनपुर और मेरठ मंडल की बैठक में आए दोनों अधिकारियों से मिलने के लिये कुछ फरियादी अपनी समस्याएं लेकर आए, लेकिन सभागार के बाहर खड़े पुलिस अधिकारियों ने उनको न मिलने की बात कहते हुए टरका दिया।

कमिश्नरी सभागार में गाजियाबाद, बागपत और कंकरखेड़ा के आधा दर्जन से अधिक वो लोग आए थे। जिनकी समस्याओं को थाना स्तर से लेकर एसएसपी स्तर तक नहीं सुना गया था। फरियादियों को देखकर वहां खड़े पुलिस अधिकारियों ने सिपाहियों से कहा कि उनसे ज्ञापन लेकर चलता करो।

एक फरियादी ने कहा कि वो गाजियाबाद से आया है, उसे एक बार डीजीपी से मिलवा दीजिये, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और निराश भाव से यह कहते हुए चले गए कि अगर मुखिया से मिलना इतना मुश्किल है तो फिर कैसे लोगों को न्याय मिलेगा?

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img