Saturday, April 5, 2025
- Advertisement -

लकड़हान नदी में मैक्स में सवार तीन लोग बहे, एक शव बरामद

  • पुलिस के मना करने के बाद मैक्स चालक ने पानी में उतार दिया था वाहन
  • मैक्स में सवार अन्य दो लोग अभी लापता

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: नजीबाबाद क्षेत्र के मंडावली भागूवाला मोटामहादेव बाईपास मार्ग पर स्थित लकड़हान नदी का जल स्तर बढ़ जाने से भागूवाला की ओर से आ रही मैक्स पानी के तेज बहाव में फंस गई।

मैक्स में सवार तीन लोग बताए गए है। उनके बहने की आशंका व्यक्त किए जाने पर मौके पर मंडावली पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और गोताखोरों को तलाश के लिए उतारा जिसमे पुलिस को एक शव बरामद हुआ। शेष दो को भी पुलिस तलाश रही है।

बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हरिद्वार मार्ग की ओर से भागूवाला से निकल कर एक मैक्स नजीबाबाद आ रही थी। मैक्स जैसे ही लकड़हान नदी पर पहुंची वहां पर तैनात पुलिस ने चालक को मैक्स को पानी में नहीं लाने का संकेत किया और दूसरी तरफ ही रूकने को कहा परंतु मैक्स चालक ने पुलिस के निर्देशों को हवा में उड़ाते हुए मैक्स को पानी में उतार दिया।

जिससे मैक्स लकड़हान नदी के उफान मे बह गई जानकारी मिलने पर तमाम लोग मौके पर पहुंचे और वहीं सूचना मिलते ही मंडावली एसओ संदीप त्यागी व फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस मैक्स को रेस्क्यू करने में लगी है। वहीं गोताखोरों को लोगों की तलाश के लिए उतारा गया है।

पुलिस ने क्रेन व लोडर लगा कर मैक्स को बाहर लाने का काम शुरू कर दिया है। एक घंटे बाद एक शव बरामद किया गया। दो की तलाश की जा रही है। पहाड़ों के साथ ही मैदानी क्षेत्र में भी वर्षा होने से क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियां उफान पर हैं।

जिसके चलते रपटों से होकर पानी के गुजरने की वजह से घंटों आवागमन बंद कर रखा है परंतु मैक्स वाहन चालक लापरवाही कर पुलिस के निर्देश हवा मे उड़ा रहे है।

क्षेत्र में होकर मालन, लकड़हान, छोईया, रतनाल, सूखा, कटियाली, कोटावाली समेत कई नदियां बहती हैं। इन दिनों पहाड़ों में वर्षा होने पर उक्त नदियों का जलस्तर उतरता व चढ़ता रहा है। जिसकी वजह से उक्त नदियों पर बने रपटों पर पानी आ जाने से घंटों आवागमन ठप्प रहता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img