- फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार किया घोषित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लालकुर्ती पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री के अपराधों में लिप्त कुख्यात अपराधी हाजी तसलीम की लगभग एक करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि थाना रेलवे रोड ड्रग स्मगलर हाजी तस्लीम के खिलाफ गैंगस्टर के तहत को तसलीम पुत्र मोहम्मद, नसीम बानो उर्फ हज्जन पत्नी तसलीम, शाहवाज उर्फ शाबाज पुत्र तसलीम, शादाब पुत्र तसलीम, निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्ला दिया, दानिश पुत्र युसुफ के विरुद्ध मुकदाम दर्ज हुआ था।
इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुर्ती कर रहे हैं। इन आरोपियों में से अभियुक्त हाजी तसलीम जेल मे निरुद्ध है और शादाब, निजामुद्दीन व दानिश जमानत पर रिहा हैं। नसीम बानो उर्फ हज्जन व शाहबाज उर्फ शाबाज फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। लालकुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि तस्लीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर तथा लम्बे समय से मादक पदार्थों की बिक्री के अपराध कारित कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति एकत्र की गई है।
अभियुक्त तस्लीम उपरोक्त द्वारा टीन शेड युक्त एक प्लाट स्थित पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम मछेरान थाना सदर बाजार मेरठ में कैन्ट बोर्ड के एरिया बंगला नंबर 201 क्षेत्रफल 1030.3125 वर्ग फीट है। जिनका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये हैं। नशीले पदार्थों की बिक्री से अवैध रूप से प्लाट खरीदा गया था। गुरुवार को इसे जब्त कर लिया गया। इससे पहले रेलवे रोड, सदर और लालकुर्ती पुलिस ने इलाके को घेर कर कुर्की की कार्रवाई की थी। इस मौके पर सीओ सदर रुपाली तिवारी मौजूद थी।