Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

क्लीनिक की आड़ में दवा का कारोबार

  • शहर के कई नामचीन डाक्टर उतरे दवाओं के कारोबार में
  • जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ खोला मोर्चा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के कई नामचीन डाक्टर क्लीनिक की आड़ में दवाओं का कारोबार कर रहे हैं। इनके पर्चे में जो दवा लिखी जाएगी वो मरीज को इनके क्लीनिक के सिवा कहीं नहीं मिलेंगी। क्लीनिक की आड़ में जो डाक्टर दवाओं के कारोबार में उतर आए हैं उनके पर्चे पर लिखी केवल इनके मेडिकल स्टोर से खरीदनी भर नहीं है बल्कि आरोप यह भी है कि जो दवाएं क्लीनिक वाले मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही हैं, वो बेहद महंगी होती हैं। शहर में ऐसे तमाम डाक्टर मिल जाएंगे, जिन्होंने क्लीनिक के एक कौने में मेडिकल स्टोर खुलवा दिया है।

क्लीनिक की आड़ में दवा के कारोबार में उतरने वाले डाक्टरों के बारे में सूत्रों का कहना है कि ये स्थानीय स्तर पर दवा बनाने वाली कुछ छोटे कारोबारियों से संपर्क करते हैं। उन्हें अपना साल्ट बताते हैं और साथ ही यह भी एग्रीमेंट किया जाता है कि जिस साल्ट की दवा तैयार करायी जा रही है, वह बाजार में ना तो बेची जाएगी ना ही किसी अन्य जगह उपलब्ध होगी। जितने भी दवा तैयार होगी, वह सारी खेप दवा तैयार कराने वाले डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंचेगी। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने शहर के अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मंगलवार को एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल के खैरनगर स्थित कैंप कार्यालय पर पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता व संचालन महामंत्री रजनीश कौशल ने किया। बैठक में डॉक्टरों के क्लीनिक व नर्सिंग होम तथा हॉस्पिटल में जो दवाई, फूड सप्लीमेंट दवा के रूप में जैसे कैप्सूल, टेबलेट, सिरप, पाउडर के रूप में डॉक्टरों द्वारा लिखे जा रहे हैं। वह केवल उन स्टोरों पर मिलते हैं। जिनका पता डाक्टर द्वारा ही बताया जाता है। मनमानी एमआरपी ली जाती है। गरीब मरीजों से इसको लूट की संज्ञा दी गयी। इस पूरे मामले से सीएम योगी को अवगत कराने के लिए रजनीश कौशल ने पत्र भी भेजा है।

अफसरों की चुप्पी पर सवाल

बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार का आदेश है कि कहीं भी अगर इस तरह से एकाधिकार जताते हुए दवाओं के नाम पर लूट की जा रही है तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अफसर कार्रवाई करेंगे, लेकिन यहां अफसरों ने कार्रवाई के लिए हाथ खोलने के हाथ बांध लिए हैं। अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने कहा कि उनका संगठन इस प्रकार की मनमानी का विरोध करता है। महामंत्री रजनीश कौशल ने कहा अगर जिले में कहीं भी ऐसी दवा डॉक्टर के क्लीनिक, नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर व अस्पताल पर ऐसी दवा या खाद्य पदार्थ जोकि दवा के रूप में प्रयोग हो रहे हैं जो संबंधित स्टोर के अलावा कहीं नहीं मिलते उन पर जिला प्रशासन व खाद्य औषधि प्रशासन के अफसरों से कार्रवाई कराई जाएगी।

डीएम से कठोर कार्रवाई की मांग

बैठक में सरधना में मिले दवाओं के जखीरे मामले में एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। रजनीश कौशल ने बताया कि नकली व एक्सपायर दवा की एक्सपायरी बदलकर बेचा जा रही थी। इस तरह का एक गोदाम सरधना में मिला है। ऐसा करने वालों ने जहां से दवाएं बनाने का कच्चा माल खरीदा है और जिनको ये दवाएं बेची जा चुकी हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उनके नाम उजागर किए जाएं। लाइसेंस निरस्त किए जाएं। बैठक में सचिन गुप्ता, राजीव ग्रोवर, संगठन मंत्री सुनील अग्रवाल, हेमंत बंसल आदि भी मौजूद थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img