जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर/ जलीलपुर: चांदपुर जलीलपुर मार्ग स्थित मिलन गार्डन के पास घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर से बाइक में जोरदार टक्कर लग गई टक्कर लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।आपको बताते चले की क्षेत्र के गांव जुझारपुरा ऊर्फ नाईपुरा निवासी राहुल पुत्र हुकम सिंह अपनी बाइक से चांदपुर किसी कार्य से आ रहा था जैसे ही मिलन गार्डन के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाले ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक युवा की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी जहां मृतक युवक की बच्ची का नामकरण आज था और सब्जी लेने के लिए बाइक से सब्जी मंडी चांदपुर आ रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक की सूचना उसके परिजनों को दी। साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी