- मंडप के सीसीटीवी कैमरे मिले खराब, पीड़ितों का जमकर हंगामा
- पीड़ित ने कंकरखेड़ा थाने में तीन वेटरों के खिलाफ दी तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: रविवार को एक शादी के दौरान कैश और जेवर से भरा बैग चोरी होने पर पीड़ितों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने मंडप के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें सीसीटीवी फुटेज खराब निकले। जिसके बाद पीड़ितों ने हंगामा किया। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर शक के आधार पर तीन वेटर के खिलाफ तहरीर दी।
नेशनल हाइवे स्थित मूनशाइन रिसोर्ट में खतौली निवासी तेजिंदर सिंह के बेटे अमनप्रीत की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। तेजेंद्र सिंह की खतौली में बीज भंडार की दुकान है। तेजिंदर सिंह ने बताया कि दोपहर के समय खाने-पीने का कार्यक्रम चल रहा था। बराती नाच गाना कर रहे थे। कुछ रिश्तेदार घर जाने की तैयारी में थे। पीड़ित का आरोप है कि उनकी पत्नी कमलजीत और के हाथ में एक बैग था। जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये, एक सोने की चेन, एक जोड़ी कानों के कुंडल व मोबाइल रखे हुए थे।
बैग में रखे कुल सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। उनकी पत्नी स्टेज के पास खड़ी थी और रिश्तेदारों को मिठाई का डब्बा दे रही थी। इसी बीच उन्होंने अपना बैग स्टेज पर रख दिया। कुछ सेकंड में ही बैग स्टेज से गायब हो गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार मंडप मैनेजर के पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। पीड़ित परिवार ने मंडप मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही। जिस पर मैनेजर ने कहा कि सीसीटीवी खराब है। सीसीटीवी खराब होने की जानकारी पर पीड़ित परिवार ने मंडप मैनेजर व स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर शक के आधार पर तीन वेटर के खिलाफ थाने पर तहरीर दी।