Home TREANDING Earthquake: भूकंप के झटकों से म्यांमार में मची तबाही, बैंकॉक-थाईलैंड की स्थिति...

Earthquake: भूकंप के झटकों से म्यांमार में मची तबाही, बैंकॉक-थाईलैंड की स्थिति खराब, कईं सौ लोगों की मारे जाने की संभावना, भारत ने भेजी राहत सामग्री..पढ़ें पूरा अपडेट 

0

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: शुक्रवार देर रात एक बार फिर म्यांमार में भूकंप आया। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, इससे पहले भी म्यांमार में चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेकिन म्यांमार के बाद बताया जा रहा है कि भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव थाईलैंड पर पड़ा है। इसके अलावा बैंकॉक की भी स्थिति खराब है।

 

बता दें कि 7.7 की तीव्रता से आए भूकंप का असर भारत, बांग्लादेश और चीन तक पड़ा। कहा जा रहा है कि इस आपदा में अब तक 154 लोगों के मारे जाने की खबर है। जिसमें 144 लोग म्यांमार और थाईलैंड के 10 लोग शामिल हैं।

पहला भूकंप कब आया ?

पहला भूकंप सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसके बाद दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7 मापी गई। इसके बाद एक-एक घंटे के अंतराल पर दो और भूकंप के झटके महसूस किए गए।

म्यांमार और थाईलैंड में आपातकाल घोषणा 

भीषण भूकंप के बाद म्यांमार और थाईलैंड में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। बैंकॉक में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। बैंकॉक में स्टॉक एक्सचेंज ने कारोबार स्थगित कर दिया। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें हिल गईं। बहुमंजिला इमारतें ताश की पत्तों की तरह भरभराकर धराशाई हो गईं। म्यांमार में 144 लोगों की मौत हो गई, जबकि 730 लोग घायल हो गए।

वहीं, थाइलैंड में एक बहुमंजिला इमारत में दबकर 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से ज्यादा लोपता हैं। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, जिसके झटके भारत, चीन व बांग्लादेश में भी महसूस किए गए।

चीन के यून्नान में भी महसूस किया भूकंप 

म्यांमार की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी 

बताया जा रहा है कि, थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही सभी भारतीय नागरिकों से आपातकालीन स्थिति में उससे संपर्क करने को कहा है। दूतावास ने इस बाबत एक्स पर एक पोस्ट भी किया।

एक्स पर पोस्ट शेयर कर भारतीय दूतावास ने क्या कहा?

इसमें उसने बताया कि बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद, दूतावास थाई अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। किसी भी आपात स्थिति में, थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है। इस पोस्ट में ये भी बताया गया है कि बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

म्यांमार में भारत ने भेजी राहत सामग्री

भारत शनिवार को भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए राहत सामग्री भेजी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सैन्य परिवहन विमान में करीब 15 टन राहत सामग्री भेजी गई। भारतीय वायुसेना के सी130जे विमान ने हिंडन वायुसेना स्टेशन से म्यांमार के लिए उड़ान भरी।

भेजी गई राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version