Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

Empuraan Controversy: विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में ईडी का शिकंजा, निर्माता गोकुलम गोपालन सहित अन्य के खिलाफ चेन्नई और केरल में छापेमारी

नमस्कार, दैनि​क जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ न केवल अपने कथानक और प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रही है, बल्कि इसके कुछ विवादित दृश्यों और एक विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले को लेकर भी सुर्खियों में है। इस फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन पर भारतीय जांच एजेंसियों की नजर है, और ईडी ने फेमा के उल्लंघन के आरोपों के तहत चेन्नई और केरल में छापेमारी की है।

चेन्नई और केरल में की छापेमारी

दरअसल, इस फिल्म को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन सहित अन्य के खिलाफ चेन्नई और केरल में छापेमारी की है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में केरल के व्यवसायी और फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के निर्माता गोकुलम गोपालन और कुछ अन्य के कार्यालयों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मोहनलाल ने किया खेद व्यक्त

बताया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत चेन्नई और केरल में तलाशी ली जा रही है। पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ सिनेमाघरों में लगी है। इस पर विवाद भी हो रहे हैं। मोहनलाल ने हाल ही में इस विवाद पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि फिल्म से विवादास्पद हिस्से हटा दिए जाएंगे। इसके बाद फिल्म में 24 कट्स लगाए गए। हालांकि, कुछ संगठन अब भी आपत्ति जता रहे हैं।

फिल्म पर विवाद क्यों?

हालांकि, कई धार्मिक संगठनों ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। आरोप है कि फिल्म में कुछ वास्तविक घटनाओं और किरदारों को गलत तरीके से दिखाया गया है। मलयालम सिनेमा की ‘एल 2 एम्पुरान’ पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार कर रही है। मगर इस बीच यह विवादों में भी फंस गई है। फिल्म को लेकर आरोप हैं कि इसमें कुछ वास्तविक घटनाओं और किरदारों को गलत तरीके से दिखाया गया है। विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की टीम ने खुद आगे आकर दोबारा सेंसर कराने का फैसला किया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में 24 कट्स लगाने का सुझाव दिया। मगर, इन कट्स के बाद भी कहा जा रहा है कि फिल्म में अब भी कई आपत्तिजनक चीजें हैं, जिनसे एक समुदाय विशेष की छवि खराब हो रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img