जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1xBet मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
सूत्रों के मुताबिक, रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को और युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह मामला देशभर में तेजी से फैल रहे अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क और उससे जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के गंभीर आरोपों से संबंधित है।
अब तक चार पूर्व क्रिकेटर ईडी के रडार पर
1xBet एप मामले में यह चौथी बार है जब पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी इसी केस में पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार, ईडी यह जानना चाहती है कि क्या इन क्रिकेटरों ने 1xBet जैसे सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया था, और इसके एवज में उन्हें कोई आर्थिक लाभ मिला या नहीं।
क्या है 1xBet मामला?
1xBet एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो भारत सहित कई देशों में ऑपरेट करता है। इस प्लेटफॉर्म पर खेलों, कसीनो, और अन्य इवेंट्स पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है।
ED की जांच में सामने आया है कि इस प्लेटफॉर्म ने सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों की छवि का इस्तेमाल कर आम लोगों को आकर्षित किया और इसके जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ, जिसमें टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना जताई जा रही है।
उथप्पा कर रहे कमेंट्री, युवराज निजी व्यस्तताओं में
रॉबिन उथप्पा फिलहाल एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। वहीं, युवराज सिंह सोशल और बिजनेस एक्टिविटीज में व्यस्त हैं। अब देखना होगा कि दोनों खिलाड़ी पूछताछ में क्या बयान देते हैं और इस पूरे मामले में उनकी भूमिका क्या रही है।
बढ़ सकता है दायरा, और भी नाम हो सकते हैं तलब
ईडी सूत्रों की मानें तो इस मामले में अन्य क्रिकेटर्स, फिल्मी हस्तियां, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और एजेंसियां भी जांच के घेरे में आ सकती हैं, जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स के प्रचार-प्रसार में भूमिका निभाई।
सरकार और एजेंसियां सख्त
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2022 से जून 2025 तक 1,500 से अधिक ऑनलाइन बेटिंग और जुआ एप्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
ED अब उन सभी प्लेटफॉर्म्स और प्रचार माध्यमों की जांच कर रही है जिनके जरिए आम लोगों तक इन अवैध एप्स को पहुंचाया गया।

