- शिक्षकों की जान को बना हुआ खतरा
- डीएम को ज्ञापन देने स्कूल बंद कराने की रखी मांग
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और जिसमें बताया कि सरकार के आदेश है कि कोरोना काल में स्कूल बंद रखे जाए। लेकिन शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन स्कूल खोलने के आदेश दे रहे हैं। इससे शिक्षकों की जान पर खतरा बना हुआ है।शिक्षकों ने डीएम से स्कूल बंद कराने की मांग की।
बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बैनर के तले एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। डीएम को बताया कि अनलॉक-वन, अनलॉक- टू, अनलॉक- थ्री, अनलॉक-4 की गाइड लाइन पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एक जुलाई 2020 से उल्लंघन किया जा रहा है।
विद्यालयों को लगातार बंद होने के आदेश के बाद भी शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। इससे शिक्षक भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। सूबे में कुछ जिलों में कई शिक्षकों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।
मौत की दशा में मृतक के परिवार को कोरोना से संबंधित बीमा भी नहीं किया गया है। डीएम ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन का पालन कराने की मांग रखी गई।
इस मौके पर मुकेश त्यागी, विपिन कुमार शर्मा, रविता, पूनम, प्रतिभा, प्रशांत चौधरी आदि मौजूद रहे।