जनवाणी संवाददाता |
अंबेहटा: नगर के निकटवर्ती ग्राम रनियाला दयालपुर मार्ग स्थित ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एक दिवसीय मैच एकता क्लब अंबेहटा व सहारनपुर टीम के बीच खेला गया । जिसमें सहारनपुर के कप्तान मोनू कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 22 ओवर के मैच में ऑल आउट होकर 226 रन का लक्ष्य विपक्ष एकता क्लब के समक्ष रखा।
बल्लेबाजी करते अर्सलान 41 व कप्तान मोनू कुमार ने 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली । एकता क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते संजय कुमार व संजीव शर्मा ने दो-दो विकेट जबकि विपिन चौधरी, प्रदीप वर्मा व खालिद मलिक ने एक-एक विकेट लिया । जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता क्लब की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने सहारनपुर के बॉलर धराशाई नजर आए और मात्र 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर 7 विकेट के बड़े अंतर से मैच जीत लिया ।
एकता क्लब की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते प्रदीप वर्मा 47 ओपनर बल्लेबाज विपिन चौधरी ने 41, सिद्धार्थ चौधरी ने 25 जबकि संजय चौधरी ने 5 गगनचुंबी छक्के व पांच चौकों की बदौलत ताबड़तोड़ 67 रन की नाबाद पारी खेली। हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत संजय रंढेडी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । मैच के अंपायर सेठपाल सिंह व जनक सिंह रहे।