Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

देहात से लेकर शहरी क्षेत्रों में रही विद्युत कटौती

  • देहात में दो से तीन और शहरी इलाकों में तीन से चार घंटे रही आपूर्ति बाधित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/मोदीपुरम: चिलचिलाती भीषण गर्मी में देहात से लेकर शहरी क्षेत्रों तक बिजली की कटौती रही। इस भीषण गर्मी में देहात के कई बिजली घरों पर आपूर्ति दो से तीन घंटे बाधित रही। जबकि अम्हैड़ा में तीन से चार घंटे आपूर्ति बाधित रही। इस तपती और भयंकर गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया। विद्युत आपूर्ति की कटौती होने से लोगों में हाहाकार मच गया। जिसके चलते लोगों को कटौती होने से लोग परेशान रहे।

मोदीपुरम 220 ट्रांसमिशन से पल्लवपुरम, सिवाया, दौराला, सकौती, लेडिज पार्क, अम्हैड़ा और गंगानगर समेत एक दर्जन से अधिक बिजली घरों और स्थानों पर विद्युत आपूर्ति होती है। शनिवार को गर्मी का संकट भरा दिन रहा। इस तपती और चिलचिलाती धूप में विद्युत आपूर्ति ने भी परेशानी खड़ी करके रखी। देहात के बिजली घरों में दो से तीन घंटे का शटडाउन लेना पड़ा। जिसके चलते आपूर्ति बाधित रही।

03 14

जबकि शहरों के अम्हैड़ा इलाके में तो तीन से चार घंटे आपूर्ति बाधित रही। पहले ब्रेक डाउन लिया गया। इसके बाद डिस्टीब्यूशन वालों की ओर से शटडाउन लिया गया। जिसके चलते तीन से चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। मोदीपुरम ट्रांसमिशन के अधिकारियों के मुताबिक देहात में दो से तीन घंटे और शहरों में तीन से चार घंटे आपूर्ति बाधित रही है। हालांकि अन्य स्थानों पर निरंतर आपूर्ति को चालू रखा गया है। शट डाउन लेने के बाद ही बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

वहीं रामलीला मैदान, रंगोली बिजलीघर, अम्हेड़ा और आरटीओ से आने वाली लाइन से जुड़े मौहल्लों में बिजली आपूर्ति कई बार बाधित हुई। बार बार कट लगने से लोगों को पेयजल के संकट से भी जूझना पड़ा। दिल्ली रोड पर रैपिड रेल के कारण भी कई बार बिजली कटौती से लोगों को जूझना पड़ रहा है। परतापुर बिजलीघर से जुड़ी तमाम कालोनियों में लोग बिजली न होने से बिलबिलाते रहे।

फलावदा: भीषण गर्मी के प्रकोप के साथ बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। नगर में कई कई घंटे अघोषित कटौती हो रही है। बिजली कटौती के कारण नगर की पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर चल रहा है। भीषण गर्मी ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया। ऐसी स्थिति में बिजली की अघोषित कटौती लें नागरिकों को रुला कर रख दिया है। दिन भर में कई कई घंटे आपूर्ति में कटौती की जा रही है। नगर की पेयजल आपूर्ति विद्युत आपूर्ति पर निर्भर होने के चलते लोगों को पेयजल की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है। कस्बे को मिलने वाली 18 घंटे विद्युत आपूर्ति कटौती के कारण सिर्फ 16 घंटे मिल पा रही है।

माछरा: ब्लॉक क्षेत्र के गांव कासमपुर, अमरपुर और मढैया में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, सीएचसी हॉस्पिटल, ब्लॉक आदि सरकारी कार्यालय मौजूद है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 24 घंटे में लगभग 12 घंटे बिजली आ रही है और 12 घंटे विद्युत सप्लाई में कटौती हो रही है। सुबह लगभग 11:00 बजे लाइट आ जाती है। उसके बाद 3:00 बजे चली जाती है। सात बजे के करीब दोबारा फिर लाइट आती है और लगभग रात में 1:00 बजे चली जाती है। रात में जाने वाली विद्युत सप्लाई की कटौती से सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

सरूरपुर/रोहटा: भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली भी शुरू हो गई है। क्षेत्र के जहां कस्बों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। वहीं, गांव में 16 घंटे आपूर्ति चल चल रही थी, लेकिन लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते पिछले एक सप्ताह से बिजली कटौती शुरू हो गई है। ग्रामीणों के मुताबिक अब गांवों में लगभग तीन से चार घंटे की कटौती की जा रही है। जबकि कस्बों में दो घंटे की कटौती की जा रही है। इसे लेकर गर्मी में ग्रामीणों में बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सबसे ज्यादा दिक्कत पेयजल समस्या को लेकर खड़ी हो गई है। किसानों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति मात्र रात के समय की जा रही है। उसमें भी कटौती की जा रही फसलें सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है।

परीक्षितगढ़: भीषण गर्मी के चलते नगर व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति दो घंटे बाधित रही। जिससे छोटे बच्चे बिलख उठे और बुर्जगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक सप्ताह से नगर में बिजली दो-तीन घंटे के लिए गायब हो जाती है। जिससे लोगों का गर्मी से जीना मुश्किल हो चला है। लोगों का कहना है कि बिजली की दो-तीन घंटे कटौती हो रही है। जिससे पानी व फ्रीज में रखा घरेलू सामान खराब होने का डर बना रहता है। जबकि लोगों के विद्युत बिल बढ़कर आ रहे हैं, लेकिन बिजली आपूर्ति सही रूप से सुचारू नहीं हो रही है। दोपहर में तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से किल्लतों का सामना करने को विवश है। नगर के अर्जुन, विशाल, राजपाल, सोनू, विपिन, इस्लामुद्दीन, नौशाद, आशु, उम्मेद अली, इकबाल, नरेश गुर्जर, पप्पू गुर्जर, प्रमोद प्रजपति ने बताया कि विद्युत आपूर्ति दोपहर में होना सहीं नहीं है। इसलिए विद्युत कटौती दोपहर के बजाय सुबह चार से बजे होनी चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img