Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएलिवेटिड रोड का प्रस्ताव प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को भेजा

एलिवेटिड रोड का प्रस्ताव प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को भेजा

- Advertisement -
  • निर्माण पर 4930.03 लाख की प्रारंभिक खर्च का आकलन
  • सेतु निगम निर्माण इकाई ने किया खर्च का आकलन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बच्चा पार्क से जली कोठी चौराहे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण करने का प्रस्ताव बनाकर कमिश्नर ने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को भेज दिया है। बताया गया एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 4930.03 लाख की प्रारंभिक खर्च का आकलन किया गया है। यह आकलन सेतु निगम निर्माण इकाई ने किया है।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुंदर बनाने के लिए इस दिशा में कमिश्नर लगातार प्रयास कर रहे हैं। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एवं मेरठ बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 234 सुदृढ़ीकरण होने से शहर की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है तथा वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण चल रहा है। इसके अतिरिक्त और मेट्रो-रैपिड रेल का निर्माण कार्य शहर में जारी है, जिसके चलते भी शहर की आंतरिक ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

इसके लिए ही विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। कमिश्नर ने बताया कि मेरठ शहर के बच्चा पार्क चौराहे से लेकर जली कोठी चौराहे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रीय उद्यमियों और व्यापारियों से अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समय से निरंतर मांग की जा रही है।

इस दिशा में एलिवेटेड रोड के निर्माण क्या आकलन धनराशि भी सेतु निगम निर्माण इकाई ने तैयार करा ली है। इसका प्रस्ताव तैयार कर कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण को भेजा है, ताकि एलिवेटेड रोड के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद तेजी के साथ कार्य आरंभ हो सकेगा।

हटेंगे अवैध कब्जे

एलिवेटेड रोड के निर्माण से पहले जिस स्थान से एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार हुआ हैं, वहां पर अवैध कब्जे हैं। इसको लेकर प्रशासनिक अफसरों ने अवैध कब्जेदारों को चेता भी दिया है तथा अवैध कब्जे स्वयं ही हटाने के लिए समय भी दिया गया हैं, लेकिन इस बीच यदि अवैध कब्जे नहीं हटाये जाते हैं तो बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जे ध्वस्त किये जाएंगे तथा एलिवेटेड रोड का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।

जाम से मिलेगी मुक्ति

शहर में जाम की बड़ी टेंशन हैं, जिससे मुक्ति मिलेगी। खैरनगर और घंटाघर होकर ही रेलवे रोड चौराहे पर जाते हैं। या फिर बेगमपुल से होकर जा सकेंगे। ऐसे में एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद बच्चा पार्क से ही जलीकोठी चौराहे पर ट्रैफिक उतरेगा। घंटाघर व खैर नगर ट्रैफिक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बेगमपुल को भी राहत मिलेगी। वहां भी ट्रैफिक का बहुत ज्यादा दबाव रहता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments