जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने यूजर्स के लिए नए नियमों लागू किए है। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर कर पोस्ट पढ़ने के लिए तीन नए नियमों के बारे में बताया है। मास्क ने ट्वीट में लिखा कि अब सत्यापित यूजर अपने खाते से प्रतिदिन 6000 पोस्ट देख या पढ़ पाएंगे। वहीं, असत्यापित यूजर मात्र 600 पोस्ट ही अपने अकाउंट से देख पाएंगे।
जबकि, नए-नए असत्यापित खाते वाले यूजर एक दिन में 300 पोस्ट ही देख और पढ़ पाएंगे। एलन मस्क ने कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था है जिसे बड़े पैमाने पर डाटा चोरी और सिस्टम में हेरफर को रोकने के लिए लागू किया गया है।
Rate limits increasing soon to 8000 for verified, 800 for unverified & 400 for new unverified https://t.co/fuRcJLifTn
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023