जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: 70 से 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाले स्कूटर लैंब्रेटा को भारत में बनाने वाली सरकारी कंपनी स्कूटर्स इंडिया को बंद करने की तैयारी चल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले सरकार ने इस कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन किसी ने स्कूटर्स इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इसीलिए सरकार, अब इसे बंद कर सकती है।
बता दें स्कूटर्स इंडिया में सरकार की 93.87 फीसदी हिस्सेदारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर में पांच फीसदी का ऊपरी सर्किट (जब शेयर को खरीदने वाले ही होते है और बेचने वाला नहीं होता है) लग गया है।
कब तक बंद होगी स्कूटर्स इंडिया
स्कूटर्स इंडिया को बंद करने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक, सारी जमीन बेचकर उत्तर प्रदेश सरकार को वापस कर दी जाएगी। मशीन और प्लांट भी बेचे जाएंगे।
क्या होगा कर्मचारियों ?
सूत्रों ने बाताया है कि स्कूटर्स इंडिया के ब्रैंड को अलग से बेचा जाएगा। इसका पूरा खाका तैयार किया जा चुका है। इसे बेचने की जिम्मेदारी एमएसटीसी (MSTC-Metal Scrap Trading Corporation) को दी जाएगी। इसे बेचकर जो पैसा मिलेगा। उसका इस्तेमाल कर्मचारियों के VRS में होगा। बंद करने से पहले इसे शेयर बाजार से डीलिस्ट भी कराया जाएगा।
Ok. Band kar do.