जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: मंगलवार की तड़के नांगल सोती के जंगल में सरकारी नलकूप के निकट पुलिस और चार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गईं। इसे पुलिस ने दबोच लिया और तीन बदमाश फायरिंग करते हुए गन्ने के खेत से फरार हो गए। पुलिस ने मौके एक चोरी की भैंस और एक भैंसा बरामद किया है। इस दौरान नांगल पुलिस, एसओजी टीम और सीओ नजीबाबाद मौजूद रहे।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी