Sunday, August 3, 2025
- Advertisement -

रोडवेज से माल गोदाम तक प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया

  • नगर पालिका ने चलाया अभियान, अवैध खोखे व होर्डिग्स हटवाएं

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: नगर के रेलवे स्टेशन व रोडवेज मार्ग से नगर पालिका ने माल गोदाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रोडवेज पर अतिक्रमण हटवाने के दौरान आस पास लोगों में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में जिन लोगों ने अपने खोखे रख कर अतिक्रमण कर रखा था वे इधर उधर हो गए।

नगर पालिका ने रोडवेज परिसर के बाहर रखे दो अवैध खोखे व प्राइवेट बस यूनियन के खोखे को भी ध्वस्त करा दिया। इसके साथ ही रोडवेज से माल गोदाम तक लगे बड़े बड़े होर्डिग्स को भीबजेसीबी मशीन के माध्यम से उखाड़ दिया।

गुरूवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे तक नगर पालिका की टीम ने एसडीएम बृजेश कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरूआत की और रेलवे स्टेशन व रोडवेज के निकट अतिक्रमण कर रखे गए खोखे हटवा दिए।

इसके साथ ही माल गोदाम तक लगे बड़े बड़े होर्डिग्स भी हटवाए। बता दे कि नगर में पहले भी रोडवेज से माल गोदाम तिराहे तक कई बार खोखो को हटवाने व बड़े बड़े होर्डिग्स को हटवाने की कई बार कार्रवाई हो चुकी है परंतु अतिक्रमण हटवाने के कुछ समय बाद ही फिर नगर में अतिक्रमण अपने पैर पसारने लगता है।

इस संबंध में नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक विपिन चौहान ने बताया कि अब निरन्तर योजना बना कर अतिक्रमण हटवाने का काम किया जाएगा। किसी को भी अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img