नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के सुपरस्टारर शाहरूख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के लिए एक बड़ी मुसीबत सामने आई है। बताया जा रहा है कि, उनको हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। जिससे शायद अभिनेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, यह नोटिस उनके पान मसाला के एड के वजह से भेजा गया है।
अवमानना का नोटिस जारी करने के बाद
जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कैबिनेट सेक्रेटरी, मुख्य आयुक्त, केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को अवमानना का नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई करते हुए गुटखा कम्पनियों का प्रचार के मामले में अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को नोटिस जारी किया गया है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने 16 अक्तूबर नोटिस की कॉपी पेश कर बताया कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
इसी मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय भी सुनवाई
बता दें कि, शुक्रवार को केंद्र के वकील ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि इसी मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय भी सुनवाई कर रहा है और ऐसे में तत्काल याचिका खारिज कर दी जानी चाहिए। दलील सुनने के बाद पीठ ने सुनवाई नौ मई, 2024 के लिए तय की है।
न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ ने पहले केंद्र सरकार को याचिकाकर्ता के प्रतिनिधित्व पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था, जिन्होंने मूल रूप से तर्क दिया था कि उन अभिनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्हें उच्च प्रोफाइल पुरस्कार दिए गए थे, लेकिन वे गुटखा कंपनियों के लिए विज्ञापन कर रहे थे।