नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शनिवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर जारी हो गया है। इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले हुए सीरीज से कलाकारों का लुक जारी होने के बाद से फैंस को इसके टीजर का इंतजार था। जिसके बाद फैंस का इंतजार खत्म हो गया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया
इस टीजर को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आधिकारिक एकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन भी लिखा है। अभिनेता ने लिखा कि आपके सामने अपना पहला एक्शन से भरपूर शो, इंडियनपुलिसफोर्स लाने के लिए उत्साहित हूं। पुलिस जगत के उस्ताद रोहितशेट्टी के साथ नई वर्दी में वापस।
View this post on Instagram
निर्माताओं ने टीजर भी रिलीज कर दिया
बताया जा रहा है कि, सीरीज के निर्माताओं ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया है, जिसने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय पुलिस की वर्दी में नजर आए, जो देश को दुश्मनों से बचाने के लिए मर-मिटने का जज्बा रखते हैं। इस टीजर को देख फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।