नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड की कॉमेडी हॉरर फिल्म भूल भुलैया तो सबको याद ही होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, परेश रावल और राजपाल यादव की कॉमेडी से सब लोथ पोथ हो गए थे। साथ ही यह फिल्म एक हॉरर फिल्मों में से भी एक है। इसमें विद्या की अदाकरी से लोग काफी खुश नजर आ गए थे।
भूल भुलैया का दूसरा सीक्वल
वहीं, कुछ वक्त पहले भूल भुलैया का दूसरा सीक्वल भी रिलीज हो गया था। जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपने दमदार अवतार से लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, इस फिल्म का तीसरा पार्ट की भी तैयारी चल रही हैं। जिसमें कार्तिक के साथ कियारा नहीं बल्कि सारा अली खान नजर आएंगी।
कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,बताया जा रहा है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आने वाली हैं। कार्तिक और सारा की साथ में यह दूसरी फिल्म होगी। यह जोड़ी पहले ‘लव आजकल 2’ में नजर आई थी। अब ये जोड़ी ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाली है। हालांकि, इसे लेकर मेकर्स की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना यह है कि, फिल्म पर्दे पर आने के बाद कितना कमाल करती है।