नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी का मोस्ट कॉन्रेवर्शियल शो यानि बिग बॉस 17 में इन दिनों भरपूर एंटरटेनमेंट चल रहा है। वहीं पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे भी शो में चार चांद लगा रही हैं। बिग बॉस में सभी एक दूसरे को बाहर निकालने की ताक में रहते हैं। वहीं, विक्की जैन और अंकिता लोखंड़े की लड़ाई दोनों के रिश्ते की दरार बन रही है। लेकिन अंकिता को कई बार देखा गया है कि, वह सुशांत सिंह राजपुत को बेहद याद करती नजर आती हैं।
जिसमें वह सुशांत सिंह के साथ अपने रिश्ते से लेकर उनके निधन के बारे में बात करती नजर आती हैं। वहीं, एक बार फिर अंकिता को हालिया एपिसोड में एक्टर सुशांत की बेहद याद आई है। बताया जा रहा है कि, इस बार सुशांत का जिक्र अभिषेक कुमार ने छेड़ा था और इसके बाद दोनों ने बैठकर अभिनेता की बॉलीवुड में एंट्री को याद किया।
अभिषेक कुमार ने अंकिता से पूछा कि वह
दरअसल, अभिषेक कुमार ने अंकिता से पूछा कि वह भविष्य में बॉलीवुड में कैसे एंट्री कर सकते हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपना रास्ता ढूंढ लेंगे। अभिनेत्री इसके बाद यादों के दौर में चली गईं और बताया कि कैसे सुशांत की भी बॉलीवुड में जाने की प्लानिंग थी और उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ पाने के लिए कितनी मेहनत की थी।
अंकिता बोलीं, ‘एक समय था जब किसी को यह करना ही था, और मुझे सुशांत पर भरोसा था कि वह ऐसा करेगा। मैं हमेशा से यह जानती थी। कई लोग उसका मजाक उड़ाते थे, लेकिन मैं हमेशा उससे कहती थी और कहती थी कि नहीं, बेबी, तुम यह करोगे।
मुझे हमेशा लगता था कि वह ऐसा कर
बातचीत में अंकिता ने आगे कहा कि मुझे हमेशा लगता था कि वह ऐसा कर सकता है। हम एक-दूसरे के साथ इतनी मजबूती से खड़े थे। इसलिए जब काई पो चे के दौरान चीजें हुईं, तो वह बहुत अलग एहसास था। मैं बहुत रोई थी वह बहुत प्रतिभाशाली और बहुत मेहनती था। मैंने उसे देखा है।
जब एम.एस. धोनी बनने में दो साल की देरी हुई, तो वह हर दिन क्रिकेट खेलता ही था। चाहे वह कितनी भी पार्टियों में शामिल हों, मैं सो जाती थी, लेकिन वह क्रिकेट मैदान पर जरूरत जाता था।’
मुझे हमेशा उन पर गर्व था
बातचीत में बिग बॉस के कंटेस्टेंट अभिषेक ने पूछा कि क्या अंकित और सुशांत तब भी डेटिंग कर रहे थे जब ‘एम.एस. धोनी रिलीज हुई थी। इसका जवाब देते हुए अंकिता ने हां कहा। वह बोलीं, ‘मैं भी रांची गई थी। हम एमएस धोनी के घर गए। हमने अच्छा समय बिताया। मुझे हमेशा उन पर गर्व था।
इतना ही नहीं अंकिता ने आगे कहा कि सुशांत के निधन के बाद उनकी डायरी अभिनेत्री के पास थी और उन्होंने जो भी लिखा, उसे पूरा किया था। वहीं, अंकिता ने आखिर में कहा कि, उसने मेरे साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया। उस एक महीने में हमारे बीच झगड़ा हुआ और हम अलग हो गए।