Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

ट्रक में घुसी अर्टिगा गाड़ी, चार लोगों की मौत

  • तीन को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए किया गया रेफर

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: तेज गति से आ रही एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। अर्टिगा कार सवार 7 में 4 की मौके पर मौत हो गई। 3 की हालत गंभीर है। चारों मृतक अलीगढ़ के रहने वाले थे। हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुआ।

ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने बताया- तीन गाड़ियों में सवार होकर अलीगढ़ के लोग हरिद्वार जा रहे थे। सबसे आगे अर्टिगा कार चल रही थी। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हाईवे पर कार ट्रक से जा टकराई, जिसमे रतन (45), भोला (31), जुगल (30) और राहुल (26) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक अलीगढ़ के गोंडा गांव के रहने वाले थे। जबकि गंभीर रूप से घायल मनोज, राजू और एक अन्य को हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है।

घायलों की जुबानी
घायलों ने बताया कि वह सभी लोग हरिद्वार घूमने जा रहे थे। अलीगढ़ से रात में निकले थे। हम लोगों के साथ दो गाड़ियां और थी। हमारी गाड़ी में सात लोग थे। हम सभी आपस में दोस्त है। सुबह 5 बजे के करीब हम लोग सोने लगे थे। शायद गाड़ी चालक को भी छपकी आ गई हो। गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में घुस चुकी थी। जो तीन लोग पीछे बैठे थे। वह बच गए, बाकी आगे बैठे चार लोगों की मौत हो गई। आस-पास के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से हम लोगों को निकाला। हमारे चार दोस्तों की मौत हो चुकी थी। दो की हालत गंभीर थी। पुलिस ने हम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्या कहते हैं अधिकारी
क्षेत्राधिकार नई मंडी रूपाली राव चौधरी ने बताया- सुबह 5 बजे हादसा हुआ है। चार दोस्तों की मौत हुई है। ट्रक को छोड़ कर चालक फरार हो गया। ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मलबे में पशुओं के शवों को दबा छोड़ गई टीम

दुर्गंध से आस पड़ोस के लोगों का बुरा...

डीएल न फिटनेस, कैसे परवान चढ़े ई-रिक्शा योजना

पुलिस लाइन पहुंचे रहे ई-रिक्शाओं का नहीं एक...

शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

साकेत, परतापुर के कुंडा रोड पर कालीन, रेलवे...

ऐसे तो बस चल लिया जाम के खिलाफ अभियान

कमिश्नरी चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के चालान पर...

पोस्टमार्टम में व्यापारी की मौत का कारण साफ नहीं

विसरा प्रिजर्व, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here