जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता अपनी तस्वीर को फैंस से दूर नहीं होने देती हैं। ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर इस तरह से छाई रहती हैं जैसे आसमान में बादल। अक्सर देखा जाता है कि उनकी दिलकश तस्वीरों ने रिलीज होकर धमाका कर दिया। इस वक्त फिर से उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें वो कमाल की लग रहीं हैं है और ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रहीं हैं।
ईशा की लेटेस्ट तस्वीरें की बात करें तो अभिनेत्री को बोल्ड बॉडी-हगिंग फुल-स्लीव्स ब्लाउज में देखा गया, जिसे उन्होंने लो-वेस्ट धोती स्कर्ट के साथ पेयर किया था। इसके अलावा उन्होने लंबे हीरे की बालियों साथ पहना जो कि कमाल का लग रहा था।
इन तस्वीरें से इतना तय है कि एक्ट्रेस ने फैंस को काफी हैरान कर दिया है और जिस तरह के लुक का वो नजारा दिखा रही हैं वो कमाल का है। जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं तो उनके चाहने वालों उनके कमेंट सेक्शन में ढेर सारी तारीफों की झड़ी लगा दी।