- युवा प्रतिभा सप्ताह में वीवी पीजी कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शहर के वीवी पीजी कालेज में सांस्कृतिक समिति की ओर से युवा प्रतिभा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को शहर के वीवी पीजी कालेज में सांस्कृतिक समिति की ओर से युवा प्रतिभा सप्ताह का आयोजन किया गया, जो 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा। सप्ताह के पहले दिन हिंदी विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका रही। प्रतियोगिता में कालेज के लगभग 40 बच्चों ने अपनी प्रतिभाग किया।
हिंदी विभाग की ओर से ही एक सामान्य हिंदी क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभागीता की। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान रीना कटारिया और तृतीय स्थान तनुश्री धीमान ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी, द्वितीय स्थान रुखसार और तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डा. छवि, गिरीश नारायण यादव आदि मौजूद रहे।