Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarचौधरी छोटूराम इंटर कालेज में ओपन जिम की स्थापना

चौधरी छोटूराम इंटर कालेज में ओपन जिम की स्थापना

- Advertisement -
  • क्रीड़ा कोष से छह मशीनें स्थापित कर जनपद में शुरु की गई अनूठी पहल

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: आधुनिकता की चकाचौंध में मनुष्य की दिनचर्या और भागम-भाग कार्यशैली से स्वास्थ्य में कमजोरी आना स्वभाविक है। यदि व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाए, तो स्वस्थ जीवन गुजारा जा सकता है। छात्रों की मानसिक और शारीरिक स्वस्थता के लिए चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज ने अनूठी पहल कर जनपद में नई शुरूआत की है।

जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाली शैक्षिक संस्था चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज में ओपन जिम की स्थापना की गई है। छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यहां योग दिवस के उपलक्ष्य में यह कदम उठाया गया है। प्रधानाचार्य नरेश प्रताप सिंह ने बताया कि योग दिवस पर समर्पित क्रीड़ा कोष से छह मशीनें स्थापित कर ओपन जिम की व्यवस्था की गई है।

उन्होने कहा कि आज मनुष्य अपने स्वास्थय के प्रति लापरवाह हो गया है, आधुनिकता के युग में मनुष्य के पास अपने स्वास्थ्य के लिए समय नहीं है। कॉलेज में योग दिवस पर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ व्यायाम करने पर जोर दिया गया। चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज क्रीड़ा कोष से इस तरह की अनूठी पहल करने वाला जनपद का पहला इंटर कॉलेज है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments