- बीटेक छात्रों को पहले ही दिए जा चुके थे हॉस्टल खाली करने के निर्देश
- अब सभी छात्र-छात्राओं को करना होगा विवि हॉस्टल खाली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विवि में शुक्रवार को विवि कुलपति की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों और मुख्य छात्रावास अधीक्षक की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोविड की परिस्थितियों पर विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि विवि परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों का पठन-पाठन और कक्षाएं अग्रिम आदेशों तक आॅनलाइन माध्यम से सपंन होगी।
इसलिए विवि परिसर स्थित सभी हॉस्टल छात्र-छात्राओं को तीन दिन के अंदर खाली करने होंगे। कुलपति एनके तनेजा ने निर्देश देते हुए कहा कि 12 अप्रैल तक हॉस्टल खाली होने के बाद मुख्य छात्रावास अधीक्षक कक्षों का अधिग्रहण प्राप्त कर लें। वहीं उन्होंने कहा है कि जब तक कोरोना की रफ्तार कम नहीं होगी तब तब कक्षाएं आॅनलाइन संचालित की जाएगी।
आॅफलाइन कक्षाओं के लिए छात्र-छात्र-छात्राओं को वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा। यह भी कहा गया है कि छात्रावास से संबंधित छात्र-छात्राओं की जो भी धनराशि बकाया होगी उसको छात्रावास में निवास करने की अवधि के अनुपातिक मात्रा के अनुसार छात्र हित को प्राथमिकता प्रदान करते हुए उन्हें वापस कर दिया जाएगा। केवल शोध छात्र-छात्राओं को उनके शोध के निर्देशक द्वारा छात्रावास में रहने की अनुमति प्रदान की जा सकती है।
बता दें कि एक सप्ताह पहले विवि में रजिस्टार और दो अन्य कर्मचारियों समेत एक बीटेक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था,जिसके बाद विवि ने बीटेक परीक्षाओं को रद्द करने के साथ ही बीटेक छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए पांच दिन का समय दिया था।
कोरोना बढ़ने की वजह से शासन ने आॅनलाइन कक्षाओं की अनुमति प्रदान कर दी है। विवि परिसर में अब सभी पाठ्यक्रमों की आॅनलाइन कक्षाएं चलेगी। इसलिए विवि ने सभी हॉस्टल खाली करने के फरमान जारी किए है। हालांकि अभी तक कॉलेजों को आॅनलाइन कक्षाओं के निर्देश जारी नहीं किए गए है।