- मूल्यांकन के लिए 933 परीक्षक और 100 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त
- दोनों केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक की निगरानी में होगा मूल्यांकन
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में 933 परीक्षक और 100 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 635 परीक्षक और 67 उप प्रधान परीक्षक तथा इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 298 परीक्षक और 33 उप प्रधान परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। दोनों केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक के अलावा एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए हैं।
जिले में 19 फरवरी से बागपत के श्री यमुना इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट और खेकड़ा के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 635 परीक्षक और 67 उप प्रधान परीक्षक जबकि इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 298 परीक्षक और 33 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए है। परीक्षक को 15 दिन में मूल्यांकन पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
इनके अलावा श्री यमुना इंटर कॉलेज में राजकीय हाईस्कूल अहेड़ा के प्रधानाचार्य रामनिवास को पर्यवेक्षक व राजकीय हाईस्कूल बसौद के प्रधानाचार्य अंतरिक्ष कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज खेकड़ा में रीता राठौड़ को पर्यवेक्षक व ज्वाला प्रसाद को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि जिले में बनाए गए दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर वाइस रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन कराया जाएगा।
मूल्यांकन के दौरान अधिकारियों के मांगें जाने पर केंद्र नियंत्रक रिकार्डिंग उपलब्ध कराएंगे। परिषद की ओर से परीक्षकों के फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षक परिषद की वेबसाइट से अपने पहचान पत्र अपलोड कर सकते है।