जनवाणी संवाददाता |
जानीखुर्द: मंगलवार की रात्रि सिवाल खास गंगनहर पटरी मार्ग पर चढ्ढा पब्लिक स्कूल के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से अपनी सिवाल ससुराल आ रहे बाइक सवार दो व्यक्तिओ की मौत हो गई।मृतक व्यक्ति दोनों साढ़ू बताए गए है। घटना में दो दामादों की मौत की सूचना पर सुसर की तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों साढ़ू बाइक से सवार होकर अपनी ससुराल आ रहे थे
जानकारी के अनुसार दनकौर निवासी फारुख व बदरखा बुलंदशहर निवासी नदीम की सिवाल खास में सुसराल है। मंगलवार की रात्रि दोनों साढ़ू बाइक से सवार होकर अपनी ससुराल आ रहे थे।जब वह गंगनहर पटरी पर चढ़ा स्कूल के सामने पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।घटना में बाइक स्वर फारुख व नदीम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो को सूचना देकर शवों को सड़क से हटाकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी। घटना की सूचना जैसे ही मृतकों की सुसराल सिवाल खास पहुंची बड़ी संख्या में सुसराल वाले मौके पर पहुंचे। जानकारी पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बिना पोस्मार्टम वो बिना कोई कार्यवाही कराए शवों को अपने अपने घर ले गए।
सिवाल खास निवासी इमरान की एक बेटी की शादी तीन साल पहले बदरखा बुलन्दशहर निवासी नदीम से हुई थी। वहीं दूसरी बेटी की शादी मात्र तीन महीने पहले ही दनकौर निवासी फारुख उर्फ नाजिम से हुई थी। छोटी बेटी के हाथों की मेंहदी अभी छुटी भी नहीं थी कि दुखों का पहाड़ उस पर टूट गया।दो दामादो की मौत की सूचना पर सुसर इमरान की हालत बिगड़ गई। इमरान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।