बॉलीवुड की मिल्क ब्यूटी के तौर पर जानी जाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम की खूबसूरती के ही नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग के भी लोग दीवाने हैं। आज उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और संजीदा एक्ट्रेस के रूप में होती है। यामी गौतम और उनके चाहने वालों, दोनों को ही ‘लॉस्ट’ से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह आॅडियंस को ज्यादा अपील नहीं कर सकी।
यामी को लगता है कि ‘लॉस्ट’ की स्क्रिप्ट कमाल की थी। उनके अनुसार इस फिल्म को एक बेहद सुलझे हुए डायरेक्टर ने बनाया था और फिल्म में एक बिल्कुल नई कहानी पेश की गई थी। यामी को यह भी लगता है कि फिल्म में उनका रोल ऐसा था जो इसके पहले उन्होंने कभी नहीं किया इसलिए फिल्म को लेकर उनकी जो उम्मीदें थीं, वो कुछ गलत भी नहीं थीं लेकिन अपनी पीड़ा को जाहिर करते हुए यामी गौतम का कहना है कि ‘इंसानों की तरह हर फिल्म की किस्मत भी अलग होती है।’
फिल्म जानकारों का मानना है कि ‘लॉस्ट’ और पिछले साल आई यामी की फिल्म ‘ए थर्सडे’ के सब्जेक्ट करीब करीब एक जैसै थे और इसी वजह से ‘लॉस्ट’ आॅडियंस के दिलो दिमाग पर ज्यादा असर नहीं छोड़ सकी।