- दूसरे की दिवाली रोशन कर कड़ी मेहनत के बाद उनकी दिवाली होती है रोशन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दीपों का पर्व दीपावली नजदीक आ रहा है। ऐसे में दूसरों के घरों को रोशन करने के साथ ही अपने घर भी खुशियां लाने की उम्मीदों में सद कुम्हारों का चाक घूमना शुरू हो गया है। जितना दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है उतना ही कुम्हार दीये बनाने के काम में तेजी से जुट गए हैं। दूसरे कि दिवाली रोशन कर कड़ी मेहनत के बाद उनकी दिवाली रोशन हो पाती है। बुढ़ाना गेट कुम्हारों वाली गली में घर घर दिये बनने शुरू हो गये हैं।
जहां के दिये बना रहे कुम्हारों से जनवाणी ने बातचीत कि तो दीये बना रही मोनिका प्रजापति ने बताया कि दिवाली आने वाली है। जिसकी तैयारी में उन्होंने एक लाख दीये तैयार कर लिये है और दीयों की थोक कीमत कि चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 500 दीये 1000 रुपये की कीमत से बिकते हैं और दीयों के लिए एडवांस बुकिंग भी कि जाती है और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दीयों को बनाने कि मिट्टी जंगलों से आती है जो 1000 रुपये की 1 बुग्गी भरकर मिलती हैं।